बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: मध्याह्न भोजन में सांप निकलने की अफवाह, बच्चों की PHC में हुई जांच, अभिभावकों का हंगामा - दरभंगा न्यूज

दरभंगा में मध्याह्न भोजन में सांप मिलने का मामला सामने आया है. भोजन में सांप की बात सुन स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद सभी बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा में मध्याह्न भोजन में सांप
दरभंगा में मध्याह्न भोजन में सांप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 6:40 PM IST

बिरौल पीएचसी में बच्चों की जांच हुई.

दरभंगा :बिहार के स्कूलों में परोसे जाने वाले ध्याह्न भोजन में छिपकली, कीड़ा, चूहा मिलने का मामला अक्सर सामने आते रहा है. इस बार तो हद ही हो गई. दरभंगा में मध्याह्न भोजन में सांप मिलने की बात सामने आयी है. बताया जाता है कि कुछ बच्चों ने एमडीएम में सांप होने की बात कही. इसके बाद पूरे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिन बच्चों ने खाना खा लिया था वे हल्ला करने लगे और जिन बच्चों ने नहीं खाया था, उनलोगों ने उसे मुंह तक नहीं लगाया. घटना की जानकारी मिलने पर बिरौल के एसडीओ भी अस्पताल पहुंचे.

ये भी पढे़ं : Bihar News: अररिया में मिड डे मील में मिला सांप, खाना खाते ही कई बच्चों की बिगड़ी तबीयत

"हम लोगों को सूचना मिली कि खेवा टोल मध्य विद्यालय के मध्याह्न भोजन में सांप निकली है. डॉक्टर के द्वारा 94 बच्चों का परीक्षण किया गया तो ऐसा कुछ भी नहीं था. बाद में पता चला कि भोजन में सांप निकलने की बात अफवाह थी. बच्चों के बीच में भय पैदा हो गया था. सारे बच्चे स्वस्थ हैं और अपने घर जा चुके हैं."- उमेश कुमार भारती, बिरौल के एसडीओ

क्या है मामला : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिरौल प्रखंड के खेवा टोल मध्य विद्यालय में बच्चे मध्याह्न भोजन कर रहे थे. उसी क्रम में किसी बच्चे ने खाना में सांप होने की बात कर हंगामा करने लगा. खाने में सांप की बात सुनकर बच्चों के बीच अफरा तफरी मच गई. सभी बच्चे खाना फेंककर शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. उन्हें जब खाने में सांप मिलने की बात की जानकारी हुई तो स्कूल परिसर में हंगामा करने लगे. परिजन बच्चों को लेकर बिरौल प्राथमिक के स्वास्थ्य केंद्र की ओर भागे.

परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल : मौके पर पहुंचे एक बच्चे के परिजन रंजीत भगत ने कहा कि वह दुकान पर बैठा था. देखा कि बच्चे लोग दौड़कर भाग रहे हैं. जिसके बाद उसने बच्चों से पूछा कि क्या हुआ. बच्चों ने कहा कि मध्याह्न भोजन में सांप निकला है. जिस पर कुछ बच्चों ने कहा कि मैं खाने में सांप को देखा है तो कुछ बच्चों ने कहा कि मैंने सुना है. इस बात की जानकारी मिलते ही वह भाग कर स्कूल पहुंचा तो देखा कि स्कूल परिसर में काफी भीड़ लगी हुई थी. बच्चों को इलाज के लिए परिजन अपने साथ ले जा रहे थे.

Last Updated : Sep 15, 2023, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details