दरभंगा में गोलीबारी की घटना दरभंगा: बिहार के दरभंगा में गैंगवार का मामला सामने आया है. यहां गुरुवार को किसी एक्शन फिल्म के दृश्य की तरह अपराधियों ने एक सफारी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में गाड़ी पर सवार दो लोगों की तत्काल मौत हो गई. वहीं एक की मौत इलाज के क्रम में DMCH में हो गई. एक व्यक्ति अब भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. यह घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमेठी चौक के पास की है. मृतकों की पहचान अनिल सिंह, मुकेश सिंह और मुन्ना सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:Darbhanga Crime News: पुरानी रंजिश में गोली मारकर शख्स की हत्या, आरोपी के दुकान में लोगों ने की तोड़फोड़
गाड़ी पर सवार थे चार लोग: मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी पर चार लोग सवार थे. वहीं अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे. जैसे ही वहां सफारी गाड़ी पहुंची, अपराधियों ने चारो तरफ से गाड़ी को घेर लिया और गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी की इस घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. वहीं गंभीर रूप से घायल कुंदन सिंह का इलाज फिलहाल DMCH में चल रहा है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को डीएमसीएच भेज दिया. दोनों शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
अनिल सिंह का रहा है आपराधिक इतिहास: निमेठी चौक पर गोलीबारी में मारे गए अनिल सिंह के बारे में बताया जाता है कि उसका अपना एक आपराधिक इतिहास रहा है. अनिल सिंह के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामला दर्ज. अब किस वजह से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और इस घटना के पीछे किसका हाथ है. पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है.
गाड़ी के अंदर से भी हुई है फायरिंग:घटनास्थल पर पहुंचे वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली की बहेड़ी थाना के निमैठी चौक के पास गोलीबारी हुई है. दो लोगों की डेड बॉडी मिली है. वहीं, दो लोग घायल बताये जा रहे हैं. मृतक की पहचान मुकेश सिंह और अनिल सिंह के रूप में हुई है. अनिल सिंह का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि गाड़ी को देख कर लगता है कि गाड़ी के अंदर से भी फायरिंग हुई है. क्योंकि गाड़ी के अंदर से भी खोखा बरामद हुआ है. क्योंकि बाहर से गोली चलाने पर अंदर खोखा नहीं रहता. एफएसएल की टीम घटना की जांच कर रही. जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे.
"दो लोगों की डेड बॉडी मिली है. वहीं, दो लोग घायल बताये जा रहे हैं. मृतक की पहचान मुकेश सिंह और अनिल सिंह के रूप में हुई है. अनिल सिंह का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि गाड़ी को देख कर लगता है कि गाड़ी के अंदर से भी फायरिंग हुई है. क्योंकि गाड़ी के अंदर से भी खोखा बरामद हुआ है. एफएसएल की टीम घटना की जांच कर रही. जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे" - अवकाश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा