दरभंगा:पिछले दिनों दरभंगा में दो समुदाय के बीच तनावके बाद हालात बिगड़ गए थे. काफी कोशिशों के बाद अब स्थिति सामान्य हुई है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व फिर से माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. एक युवक ने भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हिंदू संगठन को लेकर बेहद ही ओछी बातें कही गई है. जिस वजह से वहां लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Vijay Sinha Allegation: 'बिहार में हिंदू सुरक्षित नहीं, तुष्टिकरण की राजनीति से सूबे को बर्बाद कर रहे हैं नीतीश'
युवक का भड़काऊ वीडियो वायरल:जो भड़काऊ बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें बेहद ही आपत्तिजनक और विवादित बातें कही गई है. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिसे ना तो लिखा जा सकता है और ना ही वीडियो को खबर में लगाया जा सकता है. युवक जिले के हायाघाट प्रखंड के एक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
वीडियो में युवक ने क्या बोला?: इस वीडियो में आरोपी युवक एक हिंदू संगठन के सदस्यों के लिए बेहद ही गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. साथ ही धमकी देते हुए कह रहा है, 'इंतजार करो जब ओवैसी की सरकार आएगी तो चलना तो छोड़ दो, जीना भी मुश्किल कर देंगे'
वीडियो सामने आने के बाद आक्रोश: वहीं वायरल वीडियो सामने आने के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई और दोनों समुदाय के लोगों से देर शाम वार्ता कर मामले को शांत कराने की कोशिश की.
"एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो भड़काऊ है. जिसने इस वीडियो को वायरल किया है, वह हायाघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वायरल करने के बाद से वह फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है. मेरी लोगों से गुजारिश है कि इस प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें. पहले भी इस युवक ने एक-दो बार इस प्रकार की घटना को कर चुका है, जिसके बाद उसके भाई ने ही पंचायत में उसे दंडित किया गया था"- अमित कुमार, सदर एसडीपीओ
एसडीओ ने बैठक के बाद क्या कहा?:वायरल वीडियो की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार और सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्तरी ने हायाघाट में दोनों समुदाय के लोगों से मुलाकात की और समाज में सौहार्द बनाए रखने की अपील की. सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्तरी ने कहा कि रविवार रात एक वीडियो वायरल हुआ था. उसी को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि बैठक में युवाओं से अपील की गई है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और ऐसी चीजों को आगे ना बढ़ाएं, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो.