दरभंगा: बिहार के दरभंगा में पॉलिटेक्निक छात्रों का हंगामा देखने को मिला. जिले के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत कदिराबाद स्थित पॉलिटेक्निक छात्रों ने बारात को लेकर जा रही बस को जबरदस्ती रोक कर, बस में घुसे और बारातियों के साथ मारपीट करते हुए बस में तोड़फोड़ की. इस दौरान उपद्रवियों ने बीच-बचाव करने आए वहां से गुजर रहे लोगों के साथ भी मारपीट की.
बस में तोड़फोड़ का कारण: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बस से एक पॉलिटेक्निक छात्र को धक्का लग गया था, लेकिन छात्र को कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद वह छात्र होस्टल गया और 50 से ऊपर अपने होस्टल के छात्रों के साथ हाथों में लाठी-डंडा लेकर कदिराबाद चौक पहुंच गए और बस को रोककर बारातियों को पीटने लगे.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस:मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं, वहीं एक व्यक्ति का सर फट गया है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बस में तोड़ फोड़ व मारपीट की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने लगी. वहीं मौका का फायदा उठाकर उपद्रवी छात्र फरार हो गये. घटना के बाद प्रशासन ने स्थानीय लोगों से वार्ता कर मामले को शांत कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.