बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga crime : मंत्री मदन सहनी के बेटे से मुखिया पति ने मांगी 10 लाख रंगदारी, हुआ गिरफ्तार

बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के पुत्र अभिषेक कुमार से रंगदारी मांगी गयी है. बहेड़ा थाना में आवेदन देते हुए रंगदारी मांगने का आरोप राज बाथो रढियाम की मुखिया व उनके साथी पर लगाया है. सरकारी विद्यालय के भवन निर्माण कराने के एवज में 10 लाख रुपये रंगदारी मांग गयी है. पढ़ें पूरी खबर

Darbhanga crime news
Darbhanga crime news

By

Published : Jul 7, 2023, 8:42 PM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले के कोशी इन्फ्राटेक एण्ड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के निदेशक सह बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के पुत्र अभिषेक कुमार से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. बहेड़ा थाना में राज बाथो रढियाम की मुखिया, उसके पति और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कारयी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुखिया पति ब्रजकिशोर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं आरोपी मुखिया पति ने सत्ता का धौंस दिखाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga News: 386 कार्टन शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, रांची से मधुबनी जा रहा था ट्रक

क्या लगाया है आरोपः अभिषेक कुमार थाना को दिये आवेदन में बताया है कि ग्राम पंचायत राज बाथो रढियाम में + 2 उच्च विद्यालय का कार्य करवा रहा है. फरवरी 2023 से काम चल रहा है. योजना का कार्य कर रहे मजदूर, मिस्त्री एवं मुंशी से 10 लाख की रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारी मांगने वालों में रढियाम पंचायत की मुखिया मिथिलेश देवी, उसके पति ब्रज किशोर यादव, प्रभात यादव, सुभाष यादव, विकास यादव, श्याम यादव, गिरधारी यादव शामिल है. ये लोग हमेशा लाठी-डंडा- पिस्टल इत्यादि से लैस होकर योजना स्थल पर आकर मुशी, मिस्त्री, इत्यादि को धमकी देते थे कि इस पंचायत में बगैर हमारे आदेश के पता भी नहीं हिल सकता है.

छह जुलाई की घटना: अभिषेक कुमार ने आवेदन में आगे लिखा है कि कि मुंशी एवं अन्य स्टाफ के द्वारा बार-बार शिकायत करने पर 06 जुलाई 23 को वह योजना स्थल पर पहुंचे. वहां अपने मुंशी, मिस्त्री से बात कर रहे थे कि उपरोक्त सभी व्यक्ति लाठी-डंडा, टैगारी, पिस्टल इत्यादि से लैस होकर आये. ब्रज किशोर यादव गालियां देते हुए कहा कि करोड़ से अधिक की यह योजना है और फ्री में काम करोगे. ऐसा हम नहीं होने देंगे. पहले दस लाख रुपया रंगदारी टैक्स दे दो, तब कम करना. साथ ही यह भी कहा कि मेरा ही भाई श्याम यादव विद्यालय का प्रधानाध्यापक है.

थाने में की शिकायतः अभिषेक के अनुसार उसने आरोपियों को गाली देने से मना किया. इस पर प्रभात यादव ने पिस्टल निकालते हुए जान से मार देने की बात कही. सुभाष यादव, विकास यादव, गिरधारी यादव ने जान मारने की नीयत से मुंशी अनिल सहनी पर हथियार से हमला कर दिया. अभिषेक ने खुद के साथ मारपीट करने और पैसे छीन लेने के भी आरोप लगाये. ग्रामीणों तथा मिस्त्री लेबर के हस्तक्षेप से जान बचने की बात कही. उसके बाद मंत्री के बेटे ने थाने में शिकायत की. जख्मियों का इलाज हेतु बहेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

"भवन निर्माण के संवेदक द्वारा रंगदारी एवं मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उक्त आवेदन के आलोक में ब्रजकिशोर यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है."- बीके बृजेश, बहेड़ा थानाध्यक्ष

सत्ता का धौंस दिखाते हुए FIR करवायी: गिरफ्तार किये गये आरोपी मुखिया पति बृज किशोर यादव ने कहा कि मंत्री मदन सहनी के पुत्र द्वारा उसकी पंचायत में भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसमें घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. मुखिया पति एवं ग्रामीण होने के नाते संवेदक एवं मुंशी से बार-बार गुणवत्तापर्ण कार्य पूरा करने के लिए कह रहे थे. गुरुवार को मंत्री के पुत्र अपने कुछ लठैतों के साथ निर्माण स्थल पर शराब पीकर पहुंचे और शिक्षकों के साथ साथ मुखिया मिथिलेश देवी एवं अन्य शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता के साथ बर्ताव किया. सत्ता का धौंस दिखाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details