बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में एक युवती के दो दीवाने, एक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे को पीटा, डीएमसीएच में भर्ती - दरभंगा क्राइम न्यूज

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 10:33 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में लव ट्रांयगल में मारपीट का माामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपने प्यार को पाने के लिए दूसरे प्रेमी पर दोस्तों के साथ मिलकर हमला किया. हमले में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र की है. एक कार्यालय में कार्यरत दो सहकर्मियों के बीच कथित रूप से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित एक अन्य कार्यालय का कर्मचारी खुद को उस महिला का कथित प्रेमी बताने लगा.

क्यों हुई मारपीटः इस बात को लेकर विगत कई दिनों से दोनों कथित प्रेमियों के बीच विवाद चल रहा था. शनिवार को तीसरा कोन बना रहे प्रेमी अपने 10-15 दोस्तों के साथ आया और कार्यस्थल पर ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. जब वहां पर उपस्थित अन्य कर्मियों ने रोकना चाहा तो उनके साथ भी धक्का मुक्की की. मारपीट में पहले वाला आशिक बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

घायल को डीएमसीएच रेफर कियाः पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को शांत कराया गया. तीन बदमाशों को मौके से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि "प्रेम प्रसंग में मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें से पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लेकर कुशेश्वरस्थान थाना लाया गया है. जिनसे पूछताछ चल रही है. जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी."

इसे भी पढ़ेंः नदी किनारे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ कर करवा दी शादी

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा में बाइक सवार बदमाशों ने चाचा-भतीजा पर की फायरिंग, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details