बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Crime : किराना व्यवसाई के कर्मचारी को बंदूक की नोंक पर लूटे कलेक्शन के 6 लाख 48 हजार रुपए - दरभंगा में किराना व्यवसायी से लाखों की लूट

दरभंगा में किराना व्यवसायी के कर्मचारी से लूट हुई है. वारदात को तब अंजाम दिया गया जब कर्मचारी कलेक्शन करके लौट रहा था. तभी उनके सामने बाइक रोककर बैग में रखे रुपए लेकर चलते बने.

Darbhanga Crime
Darbhanga Crime

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2023, 11:01 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में किराना व्यवसायी से लाखों की लूट हुई है. मामला बिरौल थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव के पास का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर किराना व्यवसायी के कर्मी से 6 लाख 48 हजार रुपये की लूट लिए और फरार हो गये. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट की घटना के उद्भेदन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Crime: स्पीड पोस्ट भेजकर बिजनस मैन से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी

किराना व्यवसायी के कर्मी से लाखों की लूट : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेनीपुर के चौधरी किराना स्टोर के कर्मी रत्न कुमार कर्ण सुपौल बाजार से किराना दुकानदारों से कलेक्शन कर वापस घर जा रहे थे. इसी बीच सिसौनी गांव के पास एक बाईक पर सवार तीन अपराधी आये और पिस्टल दिखाते हुए डिक्की की चाभी मांगकर और उसमे रखे बैंग लेकर भाग गए.

''बिरौल अनुमंडल के सुपौल बाजार से रुपया का कलेक्शन कर लौट रहे थे. उसी क्रम में सिसौनी मोर के पास अचानक तीन मोटरसाइकिल पर सवार आये और मेरे सामने गाड़ी को खड़ी कर दिया. इसके बाद कमर से पिस्तौल निकाल कर डिक्की की चाबी मांगने लगा. डरकर हमने डिक्की की चाबी दे दिया. अपराधी ने डिक्की खोला और पैसों से भरा झोला लेकर बिशनपुर चौकी की ओर भाग गया.''- रत्न कुमार कर्ण, किराना व्यवसायी का कर्मी

बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि ''शाम के करीब 5 बजकर 30 मिनट पर हम लोगों को सूचना मिल की बेनीपुर के चौधरी किराना स्टोर के कर्मी रुपया का कलेक्शन करने के लिए यहां पर आए थे. रुपया लेकर लौट रहे थे उसी क्रम में सिसौनी मोड़ के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने 6 लाख 48 हजार रुपया लूट लिया है. सूचना मिलते ही बिरौल थाना अध्यक्ष सत्प्रकाश झा मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. लूट की घटना का सफल उद्भेदन के लिए मानवीय और तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है.''


ABOUT THE AUTHOR

...view details