बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DMCH गेस्ट हाउस में डॉक्टरों की शराब पार्टी के बाद पुलिस का छापा, विदेशी शराब की 3 बोतल बरामद - डीएमसीएच गेस्ट हाउस से शराब की बोतल बरामद

Wine Party At DMCH Guest House: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद न तो शराब की तस्करी थमी है और न ही शराब के सेवन पर पूरी तरह से रोक लग पा रही है. इसी बीच दरभंगा का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो डीएमसीएच के गेस्ट हाउस का है, जहां डॉक्टर्स शराब पार्टी करते दिख रहे हैं. हालांकि अब जिला प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई की है.

डीएमसीएच गेस्ट हाउस में शराब पार्टी
डीएमसीएच गेस्ट हाउस में शराब पार्टी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 10:22 AM IST

दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने मारा छापा

दरभंगा:बिहार के दरभंगा में डीएमसीएच के डॉक्टरों की शराब पार्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कबाब के साथ तमाम डॉक्टर्स शराब का भी सेवन कर रहे हैं. हालांकि जैसे ही उनको समझ में आया कि उनका वीडियो बन रहा है तो सभी लोग चेहरा छिपाते हुए कमरे से निकल गए. इसको लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग की है. वहीं प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दिया है.

डीएमसीएच गेस्ट हाउस में शराब पार्टी:उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी का एक वीडियाे वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर देखा जा सकता है कि शहर और दूसरे जगहों से पेडिकॉन कॉन्फ्रेंस में पहुंचे डाॅक्टर शराब पार्टी का लुफ्त उठा रहे हैं. वायरल वीडियाे में गेस्ट हाउस के कमरे में शराब की बाेतल, डिब्बा, पेय पदार्थ की बाेतलें और खाना की सामग्री स्पष्ट रूप से दिखती है.

चेहरा छिपाते दिखे तमाम डॉक्टर्स:इस वायरल वीडियाे में कुछ डाॅक्टर अपना सिर छिपाते दिख रहे हैं. काेई झाेला से चेहरा ढंककर कमरे से बाहर निकलते दिख रहे हैं. हांलाकि इस वारयल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नही करता है. वहीं वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का जिम्मा सदर एसडीपीओ अमित कुमार को दिया है.

एसडीपीओ के नेतृत्व में छापा: वहीं, निर्देश मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने अपने दलबल के साथ डीएमसीएच के गेस्ट हाउस पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी. पूरे गेस्ट हाउस की तलाशी लेने पर पुलिस ने गेस्ट हाउस से कुछ शराब की बोतल को जब्त किया. साथ ही पेडिकॉन कॉन्फ्रेंस की शराब पार्टी में शामिल डॉक्टरों की भी खोजबीन की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

"वरीय अधिकारी के निर्देश मिलने के बाद डीएमसीएच के गेस्ट हाउस पहुंचे हैं. डॉक्टरों की एक पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें शराब के सेवन की बात सामने आई थी. मामले के सत्यापन के लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं. तलाशी लेने पर ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे से तीन बोतल विदेशी शराब की बरामद की गई है. साथ ही अन्य कमरों की भी तलाशी ली जा रही है. मामले में विधिवत कार्रवाई की जाएगी"- अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, दरभंगा

पप्पू यादव ने की सीएम से एक्शन की मांग:जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मामले में कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा, 'बिहार में ग़रीबों के शराबबंदी का अलग क़ानून है और DMCH के प्रिंसिपल और डॉक्टरों के लिए अलग क़ानून है क्या? दरभंगा में पेडिकॉन कांफ्रेंस में शराब परोसी जा रही थी। डॉक्टर लोग लुत्फ़ उठा रहे थे, प्रशासन सोई हुई थी, आख़िर कब तक यह चलेगा?? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी संज्ञान लें.'

ये भी पढ़ें:दरभंगा मेडिकल कॉलेज के 'पेडिकॉन कांफ्रेंस' में डॉक्टरों ने छलकाया जाम, VIDEO VIRAL होने के बाद पुलिस कर रही तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details