बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में लूटपाट के दौरान गृहस्वामी को हाथ-पैर बांधकर पीटा, मौत, 2 लाख नगद समेत आभूषण लेकर हुए फरार - दरभंगा न्यूज

Person Killed during robbery in Darbhanga: दरभंगा में अपराधियों ने एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा कि 6 से अधिक अपराधी देर रात घर में लूटपाट करने घुसे थे. जहां वृद्ध द्वारा विरोध करने पर उन्हें हाथ-पैर बांधकर पीटा गया. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार बैंकर्स कॉलोनी का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

House owner killed in Darbhanga during robbery
दरभंगा में लूटपाट के दौरान गृहस्वामी को हाथ-पैर बांधकर पीटा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 1:13 PM IST

दरभंगा: बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. लूटपाट से लेकर छिनतई तक आए दिन इस तरह के वारदात हो रहे है. ताजा मामला दरभंगा जिले से सामने आ रहा है. जहां सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर स्थित सरस्वती विहार बैंकर्स कॉलोनी में देर रात लूटपाट की गई. इस दौरान जब वृद्ध गृहस्वामी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें हाथ-पैर बांधकर पीटा. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

हाथ-पैर बांधकर पीटा: मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बैंकर्स कॉलोनी में बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना के दौरान एक वृद्ध शख्स की पिट-पिट कर हत्या कर दी. गुरुवार देर रात आधा दर्जन से अधिक अपराधी छत के रास्ते घर मे घुसे और लूटपाट करने लगे. ऐसे में गृह स्वामी ने जब इसका विरोध किया तो हाथ-पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वही इस लूटपाट के क्रम में उनकी पत्नी भी घायल हो गई. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

गृह स्वामी ने लूटपाट का किया था विरोध:घटना के संबंध में जितेश चंद्र मिश्रा की पत्नी रेणु देवी ने कहा कि गुरुवार की रात के करीब 12:30 बजे 6 की संख्या में अपराधी आए थे. सभी अपराधी ने मुंह पर नकाब बांध रखा था. उन लोगों की भाषा भी यहां की नहीं थी. वे लोग आपस में बात कर रहे थे चाकू निकालो, भाला निकालो. वहीं उन्होंने बताया कि बदमाश घर से क्या-क्या लेकर गया है इस बात की जानकारी उन्हें अभी नहीं है. अलमीरे में जितने भी गहने थे सभी लेकर चले गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि हमारे पोता का छठी का भोज होने वाला था. उसके लिए हम लोगों ने 2 लाख रुपया निकाल कर रखा था. लुटरे ने उसे भी लूट लिया.

"सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर बैंकर्स कॉलोनी मोहल्ला में एक वृद्ध व्यक्ति के घर में लूटपाट करने के उद्देश्य से कुछ अज्ञात अपराधी घर में घुसे थे. घर वालों द्वारा विरोध करने पर एक वृद्ध व्यक्ति जितेश चंद्र मिश्रा के साथ मारपीट की गई, जिसमें उनकी मौत हो गई है. उनकी धर्मपत्नी को भी हल्की की चोट आई है. बदमाशों ने घटनाक्रम के दौरान कुछ साक्ष छोड़े हैं. पूरे घटना स्थल का भ्रमण कर फोटोग्राफी की गई है. शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है." - सागर कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा.

इसे भा पढ़े- Viral Video: दरभंगा के मोबाइल दुकान में दिनदहाड़े लूट का वीडियो हुआ वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details