बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में दोस्त को ट्रक के आगे धक्का देने वाला दोस्त गिरफ्तार, कहा- भाई ने की थी प्लानिंग - बिहार में सड़क हादसा

Road Accident In Darbhanga: दरभंगा में दोस्त को वाहन के आगे धक्का देने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि पिछले हफ्ते मिनी ट्रक की ठोकर लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं, घटना के सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान कर आरोपी के लिए छापेमारी की जा रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 7:44 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार को हुए एक युवक की मौत मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने युवक को वाहन के आगे धक्का देने वाले आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले का खुलासा भी कर दिया है.

गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया:मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को अनुसंधान के क्रम में एक CCTV फुटेज प्राप्त हुआ था, जिसमें कुछ लड़के सड़क किनारे खड़े थे. तभी अचानक एक लड़के ने युवक को धक्का दे दिया, जिससे वह वाहन के सामने आ गया और टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल के बाद उक्त युवक की पहचान चिंटू पासवान की रूप में हुई. पहचान के बाद पुलिस ने चिंटू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

भाई ने करवाया था नशा: वहीं, न्यायिक हिरासत में पूछताछ के दौरान चिंटू पासवान ने बताया कि जय कुमार पासवान के भाई अर्जुन पासवान ने हमे नशा करवाकर कहा कि जय को अपने साथ घुमाने ले जाओ और उसे सड़क पर धक्का दे दो. वहीं उसने इस घटना में पैसा मिलने से इंकार कर दिया.

"अर्जुन ने हमें नशा करवाने के बाद जय को सड़क पर धक्का देने को कहा था. इसके लिए हमने कोई पैसे नहीं लिए थे. हत्या का प्लान अर्जुन का ही था." - चिंटू पासवान, आरोपी

"इस मामले में मृतक के भाई द्वारा दिए गए फर्द बयान पर हम लोगों ने केस दर्ज किया था. जहां अनुसंधान के क्रम में हमे एक वीडियो मिला. जब हमने वीडियो का पड़ताल किया और वीडियो के आधार पर छापेमारी की तो हमारी टीम ने चिंटू पासवान को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल अन्य लोगों के संलीप्ता की भी जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनकी गिरफ्तारी की जाएगी." - सागर कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा.

इसे भी पढ़े- दरभंगा सड़क हादसे का हैरान करने वाला CCTV फुटेज आया सामने, दोस्त ने ट्रक के आगे मारा था धक्का

ABOUT THE AUTHOR

...view details