दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार को हुए एक युवक की मौत मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने युवक को वाहन के आगे धक्का देने वाले आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले का खुलासा भी कर दिया है.
गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया:मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को अनुसंधान के क्रम में एक CCTV फुटेज प्राप्त हुआ था, जिसमें कुछ लड़के सड़क किनारे खड़े थे. तभी अचानक एक लड़के ने युवक को धक्का दे दिया, जिससे वह वाहन के सामने आ गया और टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल के बाद उक्त युवक की पहचान चिंटू पासवान की रूप में हुई. पहचान के बाद पुलिस ने चिंटू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
भाई ने करवाया था नशा: वहीं, न्यायिक हिरासत में पूछताछ के दौरान चिंटू पासवान ने बताया कि जय कुमार पासवान के भाई अर्जुन पासवान ने हमे नशा करवाकर कहा कि जय को अपने साथ घुमाने ले जाओ और उसे सड़क पर धक्का दे दो. वहीं उसने इस घटना में पैसा मिलने से इंकार कर दिया.