बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Darbhanga : बेखौफ अपराधियों ने मछली व्यापारी पर की फायरिंग, पैर में लगी गोली - दरभंगा में व्यवसायी को मारी गोली

दरभंगा में बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली मार दी. घायल व्यक्ति मछली पालन का काम करता है. वह पोखर की साफ-सफाई करवाने के लिए एक मजदूर से बात करने नौलखा चौक गया था. जहां से लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. फिलहाल डीएमसीएच में उसका चल रहा है.

Firing In Darbhanga
बेखौफ अपराधियों ने मछली व्यपारी पर की फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 7:19 PM IST

दरभंगा: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहा है. ताजा मामला दरभंगाजिले से सामने आ रहा है. जहां बुधवार देर रात बदमाशों ने एक मत्स्य कृषि को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. वहीं, गोली की आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायल को पीएचसी ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े- Firing In Darbhanga : नवरात्रि के पहले दिन मंदिर के पास गोलीबारी, 3 लोग जख्मी.. एक बदमाश गिरफ्तार

दरभंगा में व्यापारी पर फायरिंग:घायल व्यक्ति की पहचान हायाघाट के कोठरा निवासी लक्ष्मी मंडल के 48 वर्षीय पुत्र राधा कृष्ण सिंह के रूप में की गई है. मामले को लेकर घायल राधा कृष्ण सिंह ने बताया कि वह धनौली में मछली पालन का काम करता है. ऐसे में पोखर की साफ-सफाई के लिए वह मंगलवार रात मजदूर खोजने नौलखा चौक गया था. जहां से लौटने के दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया. जैसे ही वह बचकर भागने लगा तो उस पर फायरिंग कर दी गई. गोली उसके बाएं पैर में लग गई और वह घायल होकर वहीं गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया.

''घटना शाम करीब 7 बजे की है. कोठरा निवासी राधा कृष्ण सिंह ने उन्होंने फोन पर सूचना दी कि उसे गोली मार दिया गया है, जिसके बाद हमलोग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका उपचार कराया. वहां से डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायल के बयान आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''-आशुतोष कुमार झा, बहेड़ा थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details