बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहली कक्षा के छात्र ने अपने दोस्त को ब्लेड मारकर किया घायल, लहूलुहान हालत में DMCH रेफर - दरभंगा में छात्रों के बीच मारपीट

Student Injured His Friend In Darbhanga: दरभंगा में एक छोटे बच्चे ने अपने दोस्त को ब्लेड मारकर घायल कर दिया. ब्लेड मारने वाला छात्र पहली कक्षा में पढ़ता है. दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. फिलहाल घायल बच्चे को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा में छात्र ने दोस्त को ब्लेड मारकर किया घायल
दरभंगा में छात्र ने दोस्त को ब्लेड मारकर किया घायल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 5:45 PM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्र (6 साल) ने अपने दोस्त को ब्लेड मारकर लहूलुहान कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद छात्र ने अपने दोस्त पर ब्लेड से वार कर दिया. घटना जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल की है.

पहली क्लास के छात्र ने दोस्त के गले पर मारा ब्लेड :बताया जा रहा है कि पहली कक्षा के दो छात्रों के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि पहले दोनों छात्रों के बीच बहस हुई, देखते ही देखते दोनों आपस मे मारपीट करने लगे. बात इतने पर ही खत्म नहीं हुआ. एक दोस्त ने 6 वर्षीय छात्र के गले पर ब्लेड मार जख्मी कर दिया.

इलाज के बाद बच्‍चे को घर ले गए परिजन :जिसके बाद खून से लथपथ छात्र को स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया. वहीं बताया जाता है कि इलाज के बाद परिजन बच्चे को घर ले गए.

घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन:घायल बच्चे की मां ने बताया कि इस घटना की सूचना उन्हें कुछ बच्चों के द्वारा मिली. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसके पीछे का कारण पता नहीं चल सका है. वही इस संदर्भ में जब बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण गोस्वामी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि''घटना की सूचना नहीं मिली है, आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.''

"कुछ बच्चों ने आकर घटना की जानकारी दी. दोनों बच्चों के बीच किस कारण झगड़ा हुआ, मुझे नहीं पता है. जिसने ब्लेड मारा वो मेरे बेटे का दोस्त है. डीएमसीएच में उपचार के बाद उसे घर ले जा रहे हैं." -घायल बच्चे की मां

''घटना की जानकारी मिली है. सूचना के बाद प्रखंड शिक्षा को मौके पर भेज कर जांच करने के लिए कहा गया है. जांच रिपोर्ट का इंतजार है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.''- संदीप रंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी

पढ़ें:मोतिहारी में खेलने के क्रम में चालक के शरीर पर कूदा बच्चा, बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, कई घायल

Last Updated : Dec 25, 2023, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details