बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video: दरभंगा में महिला दारोगा की दबंगई, बाइक सवार पर दनादन बरसायी लाठी, वजह तो जानिए - दरभंगा में बाइक सवार को पुलिस ने पीटा

बिहार के दरभंगा में महिला दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार को लाठी से पीट रही हैं. इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में महिला दारोगा की दबंगई
दरभंगा में महिला दारोगा की दबंगई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 7:57 PM IST

दरभंगा में महिला दारोगा की दबंगई

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में वाहन चेकिंग के दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला दारोगा बाइक सवार को लाठी से पीट रही है. बाइक सवार का कसूर सिर्फ इतना है कि वह हेलमेट नहीं पहना है. इस दौरान बाइक सवार बार-बार यह भी बोल रहा है कि मैडम जल्दी में हेलमेट छूट गया, लेकिन दारोगा कहां सुनने वाली. होमगार्ड जवान से लाठी छीनकर दे दनादन चलाने लगती है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ेंःMotihari News:महिला दारोगा की दबंगई के खिलाफ नर्सों का धरना, सदर अस्पताल में कार्य का किया बहिष्कार

दरभंगा में बाइक सवार को पुलिस ने पीटाः मामला जिले के बेता ओपी का बताया जा रहा है. बेता ओपी की पुलिस थाने के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी. दारोगा रेखा कुमारी भी सिविल ड्रेस में मौजूद दी. इसी दौरान एक बाइक सवार बिना हेलमेट पहने आ रहा था. जिसे देखते ही पुलिसकर्मी ने रोक दिया और हेलमेट नहीं होने का कारण पूछा. इसी बीच एक होमगार्ड जवान ने बाइक सवार पर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मैडम भी जवान से लाठी छीनकर बाइक सवार की पिटाई करने लगी.

'किसने दिया अधिकार?' दारोगा की लाठी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि दारोगा रेखा कुमारी दनादन लाठी चला रही है. वीडियो सामने आने के बाद से लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. यूजर पुलिस पर रौब दिखाने का आरोप लगा रहे हैं. कुछ यूजर यह भी बोल रहे हैं कि 'हेलमेट नहीं था तो चालान कर देते. लाठी से पीटने का अधिकारी किसने दिया है?'

एसएसपी भेजा गया वीडियोः वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. सिटी एसपी ने कार्रवाई की बात कही है. सिटी एसपी ने कहा कि यह वीडियो जिले के एसएसपी को भेजा जा रहा है. इसके बाद इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"वरीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी देकर पुरे मामले की जांच करायी जाएगी. जो उचित कार्रवाई होगी वह वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी." - सागर कुमार, सिटी एसपी दरभंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details