दरभंगाः बिहार के दरभंगा में वाहन चेकिंग के दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला दारोगा बाइक सवार को लाठी से पीट रही है. बाइक सवार का कसूर सिर्फ इतना है कि वह हेलमेट नहीं पहना है. इस दौरान बाइक सवार बार-बार यह भी बोल रहा है कि मैडम जल्दी में हेलमेट छूट गया, लेकिन दारोगा कहां सुनने वाली. होमगार्ड जवान से लाठी छीनकर दे दनादन चलाने लगती है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ेंःMotihari News:महिला दारोगा की दबंगई के खिलाफ नर्सों का धरना, सदर अस्पताल में कार्य का किया बहिष्कार
दरभंगा में बाइक सवार को पुलिस ने पीटाः मामला जिले के बेता ओपी का बताया जा रहा है. बेता ओपी की पुलिस थाने के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी. दारोगा रेखा कुमारी भी सिविल ड्रेस में मौजूद दी. इसी दौरान एक बाइक सवार बिना हेलमेट पहने आ रहा था. जिसे देखते ही पुलिसकर्मी ने रोक दिया और हेलमेट नहीं होने का कारण पूछा. इसी बीच एक होमगार्ड जवान ने बाइक सवार पर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मैडम भी जवान से लाठी छीनकर बाइक सवार की पिटाई करने लगी.