बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Honor killing: प्रेम प्रसंग से नाराज परिजनों ने की लड़की की हत्या, घर में शव छोड़कर फरार - दरभंगा में घर में लड़की की लाश मिली

दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक बंद घर से लड़की की लाश बरामद की गयी. पुलिस के अनुसार मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है. बताया जाता है कि लड़की को किसी से प्यार था, इस बात की जानकारी घरवालों को हो गयी थी. पढ़ें, विस्तार से.

दरभंगा में ऑनर किलिंग
दरभंगा में ऑनर किलिंग.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 8:44 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया है. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है. प्रेम प्रसंग के मामले में परिवार वाले ने कथित रूप से युवती की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद युवती के परिजन ने युवती के शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घर का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लिया.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga News: प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

"विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के एक मकान में लड़की की हत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची तो घर में कोई नहीं था. घर के अंदर जाकर तलाश ली गई तो एक लड़की की लाश मिली, जिसकी उम्र 15 से 16 साल की थी. अभी तक जो जानकारी मिली है उससे यह घटना ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है."-अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, दरभंगा

क्या है मामला: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को हो गई. जिसके बाद परिजनों ने युवती के साथ मारपीट करते हुए तेज धार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद परिवार के सभी सदस्य घर में बाहर से ताला मारकर फरार हो गए. मारपीट के बाद घर में ताला लगा देखकर आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. इनमें से किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

शव को ठिकाने लगाने की थी तैयारीः सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के एक मकान में एक लड़की की हत्या कर शव छुपा दिया गया है. सूचना मिलते ही थाना दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो घर में कोई नहीं था. आसपास के घरों में भी ताला लगा हुआ था. घर के अंदर जाकर तलाश ली गई तो एक लाश मिली, जिसकी उम्र 15 से 16 साल की थी. मौके से कुछ सुराग मिले हैं. हत्यारे द्वारा अंधेरे होने का इंतजार किया जा रहा था, उसके बाद शव को ठिकाने लगाने की तैयारी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details