बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: 50 कार्टन में अंडे के साथ रखी थी शराब, पुलिस जब्त कर लाई थाने, तस्कर फरार

बिहार के दरभंगा में अंडे के कार्टून में शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने करीब 50 कार्टन बरामद किया है, जिसमें अंडे के साथ साथ शराब रखी हुई थी. तस्कर मौके से फरार हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 8:07 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में शराब की तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने एक पिकअप वैन से 50 कार्टन शराब बरामद की है. पुलिस के अनुसार अंडा के कार्टन में शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से शराब तस्करी को लेकर अंतरराज्यीय कनेक्शन का खुलासा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ेंःBuxar High voltage Drama: बक्सर में शराबियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, मारपीट के बाद उत्पाद विभाग के जवानों की वर्दी फाड़ी

दरभंगा में 50 कार्टन शराब बरामदः पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई के दौरान छठी पोखर ब्रह्मस्थान के पास से शराब बरामद की है. हालांकि पुलिस के आने की सूचना मिलते ही तस्कर मौके से फरार हो गए, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है. विश्वद्यालय थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप खड़ी है. जाकर चेक किया तो कार्टन में शराब छिपाकर रखी हुई थी. करीब 50 कार्टन शराब की बरामदगी की गई है.

विश्वविद्यालय पुलिस ने की कार्रवाईः कार्रवाई के दौरान मौजूद विश्वविद्यालय थाना के कर्मी मो. रुस्तम ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रात में गश्ती पुलिस ने जानकारी दी थी कि पिकअप खड़ी है, जिसकी जांच कर ली जाए. सूचना मिलने पर जब तलाशी ली गई तो गाड़ी में अंडा के साथ साथ शराब भी थी. इस दौरान करीब 50 कार्टन शराब जब्त की गई है. पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया है. चालक मौके से फरार हो गया है.

"मंगलवार की देर रात गाड़ी से अंडा उतारा जा रहा था. रात में गश्ती पुलिस को देखने के बाद अंडा उतारने वाले भाग गए थे. गश्ती पुलिस ने सूचना दी थी कि एक गाड़ी लगी है, जांच कर लीजिए. जाकर चेक किया गया तो अंडा के साथ साथ शराब रखी हुई थी. पिकअप को जब्त कर लिया गया है."-मो. रुस्तम, पुलिसकर्मी विश्वविद्यालय थाना

Last Updated : Aug 9, 2023, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details