बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Hooch Tragedy: तीन लोगों की मौत पर SSP बोले- 'मामला संदिग्ध, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार'

दरभंगा में जहरीली शराब से तीन की मौत को पुलिस संदेहास्पद मान रही है. सोमवार को दो लोगों की मौत हो हुई थी. तीसरी मौत मंगलवार को हुई. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में जहरीली शराब से मौत
दरभंगा में जहरीली शराब से मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 6:35 PM IST

दरभंगा में जहरीली शराब से मौत

दरभंगा:बिहार के दरभंगा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. परिजनों का कहना है कि तीनों की मौत शराब पीने से हुई है, लेकिन पुलिस प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस इस घटना को संदेहास्पद मान रही है. पुलिस हायाघाट के मकसुदपुर गांव में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इधर, मृतक के परिजनों ने जिस व्यक्ति पर शराब बेचने का आरोप लगाया है, उसको गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःDarbhanga Hooch Tragedy: दरभंगा में जहरीली शराब से तीन की मौत, एक की स्थिति गंभीर.. परिवार बोले- '5 लोगों ने पी थी शराब'.. पुलिस का इनकार

पुलिस घटना को संदेहास्पद मान रहीः दरभंगा SSP ने बताया कि एक गांव में चार लोग बीमार पड़ गए, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. यह बात थोड़ा सा संदेहास्पद लगता है. जब तक इस मामले में पूरी जांच नहीं होगी कुछ नहीं कहा जा सकता है. पुलिस ने बाताया कि सोमवार को दो लोगों की मौत हुई थी, जिसका घर के लोगों ने बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया था. मंगलवार को तीसरे व्यक्ति की डीएमसीएच में मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा हो पाएगा.

"तीन लोगों की मौत हुई है, एक का इलाज चल रहा है. मामला संदेहास्पद है, शराब से मौत की पुष्टि नहीं हो जाती है, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है. दो लोगों का घर के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया, जिसकी सूचना नहीं मिली थी. तीसरे व्यक्ति की मौत हुई है, उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो पाएगा. एक और व्यक्ति समस्तीपुर में इलाजरत था, जिसे डीएमसीएच लाया गया है."-अवकाश कुमार, एसएसपी, दरभंगा

एक आरोपी को हिरासत में लिया गयाः एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि गांव में और भी कोई बीमार है तो इसे छुपाएं नहीं. कोई बीमार है तो इसकी समय से सूचना दें ताकि उनका समुचित इलाज कराया जा सके. एसएसपी ने बताया कि गांव में डॉग स्कॉयड की टीम के साथ छापेमारी की जा रही है. किसी प्रकार का कोई संदेहास्पद सामान नहीं मिला है. परिजनों ने जिस व्यक्ति पर शराब बेचने का आरोप लगाया है, उसे पूछताछ की जा रही है.

गांव में हो रही छापेमारीः प्रभारी डीएम प्रतिभा रानी ने बताया कि मौत की सूचना हम लोगों को प्राप्त हुई, लेकिन मौत के कारण के बारे में स्पष्ट रूप से अभी कुछ बात नहीं जा सकती है, क्योंकि दो मृतक का अंतिम संस्कार पहले ही किया जा चुका था. फिलहाल एक की मौत डीएमसीएच में हुई है. लालटून सहनी की पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट रूप से बताया जा सकेगा कि किन कारणों से मौत हुई है. उन्होंने कहा कि एतिहात के तौर पर हमलोग पूरे घटना पर नजर बनाए हुए हैं.

"हमलोगों को सूचना मिली थी, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजनों ने दो लोगों का शव का अंतिम संस्कार कर दिया था, जिस कारण इसकी जानकारी नहीं मिल पायी. मंगलवार को जिसकी मौत हुई है, उसका पोस्टमार्टम किया गया है, रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट हो पाएगा. ऐहतियात के तौर पर गांव में छापेमारी की जा रही है."-प्रतिभा रानी, प्रभारी डीएम, दरभंगा

क्या है मामलाः दरभंगा जिले के हायघाट प्रखंड के मकसूदपुर में कुछ लोगों के 4 लोगों के बीमार होने नी सूचना मिली थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. एक व्यक्ति का इलाज DMCH में चल रहा है. परिजनों ने शराब पीने से मौत की जानकारी दी है, लेकिन पुलिस प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मृतक की पहचान संतोष कुमार दास (26), भूखला सहनी (50) की मौत सोमवार को हो गई थी. मंगलवार को लालटून सहनी(55) की भी मौत हो गई. अर्जुन दास (29) का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details