बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: मिट्टी के नीचे दबा मिला युवक का शव, अवैध संबंध में हत्या की आशंका - दरभंगा में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव

बिहार के दरभंगा में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. पुलिस ने मिट्टी के नीचे से युवक के शव को बाहर निकाला है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में मिला युवक का शव
दरभंगा में मिला युवक का शव

By

Published : Jun 11, 2023, 11:11 AM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अहिला गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब लोगों को पता चला कि बगीचे में एक युवक का शव मिट्टी से ढंका हुआ है. उसके गर्दन से नीचे का कुछ भाग बाहर निकला हुआ दिखाई दिया. दिसके बाद सूचना मिलते ही ग्रामीण दौर के मौके पर पहुंचे और इसकी खबर तत्काल पुलिस को दे दी गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मिट्टी में गरे शव को देखने से लगता है कि हत्या कर अपराधियो ने शव को छुपाने की नीयत से मिट्टी में गाड़ने का प्रयास किया है.

पढ़ें-दरभंगा में सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बच्चों ने बगीचे में देखा शव: स्थानीय निवासी यास्मिन खातून ने घटना के संबंध में बताया कि अहिला गांव में रविवार की सुबह आम गाछी में आम चुनने गए बच्चों ने देखा कि मिट्टी के नीचे से किसी का गला निकला हुआ है. जिसके बाद बच्चों ने शोर मचाते हुए इस घटना की सूचना ग्रामीणों की दी. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ बहादुरपुर थाना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई है. इस तरह से एक अज्ञात युवक का मिट्टी में गड़ा शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है.

"अहिला गांव में रविवार की सुबह आम गाछी में आम चुनने गए बच्चों ने देखा कि मिट्टी के नीचे से किसी का गला निकला हुआ है. जिसके बाद बच्चों ने शोर मचाते हुए इस घटना की सूचना ग्रामीणों की दी. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ बहादुरपुर थाना पुलिस को दी गई."-यास्मिन खातून, स्थानीय

नहीं हुई मृतक की पहचान: वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि किसी ने हत्या कर अझौल-अहिला टोल के रास्ते के बगल में आम के बागान में मिट्टी से ढक दिया है. शव के मिट्टी में गड़े होने की वजह से स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा था. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है. अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. आगे की जांच में पता चलेगा की युवक कहां का है और उसकी हत्या कैसे हुई है.

"शव को देखने से लगता है कि किसी ने हत्या कर अझौल-अहिला टोल के रास्ते के बगल में आम के बागान में मिट्टी से ढक दिया है. शव के मिट्टी में गड़े होने की वजह से स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा था. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है."-मनोज कुमार सिंह, उप प्रमुख, बहादुरपुर प्रखंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details