सागर कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा. दरभंगा : बिहार की दरभंगा पुलिस ने बुधवार को लूट मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की बाइक बरामद की गयी. मब्बी ओपी क्षेत्र में 25 जुलाई की देर शाम एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने 15 हजार रुपया व मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत मब्बी थाना में दी थी. पुलिस इनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Crime News: 74 एटीएम कार्ड और दो लाख नकद के साथ दो शातिर गिरफ्तार, एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़
तकनीकी अनुसंधान में मिली कामयाबी: नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने एक टीम का गठन किया. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में मो. जाकिर तथा गोलू कुमार महतो शामिल है. इनके पास से पुलिस ने लूट की अपाचे मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.
"मो. जाकिर और गोलू आर्म्स एक्ट और लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. दोनों बहादुरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एक फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है."- सागर कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा
कब और कैसे हुई थी लूटः नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मब्बी ओपी क्षेत्र में 25 जुलाई की देर शाम सिमरी निवासी अभिषेक कुमार अपनी पत्नी का बेता स्थित निजी अस्पताल से इलाज करवाकर घर लौट रहा था. रिलांयस पेट्रोल पम्प और शोभन चौक के बीच मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोका फिर पिस्टल का भय दिखाकर अपाची मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, 15 हजार नकद, एटीएम कार्ड आदि लूट लिये.