दरभंगा: डिजिटल युग में साइबर अपराधियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. साइबर अपराध की समस्या से लगभग लोग परिचित है. आए दिन सोशल मीडिया पर फर्जी कंपनी या फिर फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे मांगने मामला सामने आता रहता है. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के दरभंगा में देखने को मिला है. यहां साइबर अपराधी ने बिरौल एसडीओ के फेक फेसबुक एकाउंट से 60 हजार की ठगी कर ली है. जब इस बात की जानकारी बिरौल एसडीओ उमेश कुमार भारती को पता लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई.
फेसबुक फ्रेंड से की 60 हजार की ठगी: दरअसल बिरौल एसडीओ उमेश कुमार भारती के नाम पर साइबर अपराधियों ने फेक फेसबुक एकाउंट बना दिया. जिससे बिरौल एसडीओ के घर के समान की बिक्री के नाम पर एक फेसबुक फ्रेंड से 60 हजार की ठगी कर ली. साइबर अपराधियों ने फेसबुक पेज पर एसडीओ उमेश कुमार भारती का फोटो लगाकर फर्जी अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पहले दोस्ती बढ़ाई. फिर अपने घर का सामान बेचने के नाम पर फेसबुक फ्रेंड से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली.