बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: दो साल के चोरी हुए बच्चे का शव सड़क किनारे गड्ढे से बरामद, 2 बदमाश गिरफ्तार - Child Theft in Darbhanga

दरभंगा में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. टेंट में अपने परिवार के साथ सो रहे दो साल के मासूम को बाइक सवार बदमाश अपने साथ लेकर फरार हो गए. बच्चे का शव कुछ दूरी पर गड्ढे में मिला. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 3:29 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बीती रात बाइक सवार अपराधी जिस दो साल के बच्चे को लेकर फरार हो गए थे उसका शव कुछ दूरी पर सड़क किनारे गड्ढे में मिला. मामला रघेपुरा गांव स्थित तालाब के पास का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नेपाल से आए घुमंतू समुदाय के परिवार का बच्चा बताया जा रहा है.

पढ़ें-Banka News: 10 वर्षीय बच्चा घर से गायब, खेलने गया तो दोबारा नहीं लौटा

सड़क किनारे गड्ढे में मिला बच्चे का शव : दरअसल इस मामले में फरार बदमाशों को लोगों ने उन्हें पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसपर बहादुरपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू की थी .

दरभंगा में बच्चा चोरी: दरअसल, पूरा मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव का है. जहां बच्चे अपने परिवार के साथ तम्बू में सो रहे थे. उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी मौके पर पहुंचे और तम्बू में सो रहे बच्चे को चुपके से उठाकर भागने लगे. इस बीच बच्चे के पिता निधि शर्मा की नीद खुल गई. जिस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. बाइक का पीछा किया लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश बच्चे को लेकर भागने में सफल रहे.

नेपाल का रहने वाला है परिवार: वहीं पीड़ित पिता निधि शर्मा ने बताया कि वे लोग बहादुरपुर थाना क्षेत्र के राधेपुरा चौक स्थित कलुउआ पोखर के पास 11 परिवार बीस दिनों से अपना तम्बू लगा कर रह रहे हैं. वे लोग नेपाल के पोखरिया थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के रहने वाले है. हमलोग सड़क के किनारे खेल तमाशा कर घुमक्कड़ जीवन व्यतीत करते है. इस रोजगार से हमलोगों का जीवन यापन चलता है.

"रविवार की रात हमलोग सो रहे थे उसी क्रम में बदमाश आए और हमारे दो वर्षीय बच्चे शिवम को लेकर भाग गए. जिसे बचाने में हम लोग असफल रहे."-निधि शर्मा, पीड़ित पिता

पुलिस कर रही है कार्रवाई: वहीं सूचना मिलने के बाद बहादुरपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आशीष राज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे के पिता से जानकारी इकठ्ठा कर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गए. इस संबंध में जब मीडिया ने उनसे बात करना चाहा तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. लेकिन आज इस मामले में शव मिलने के बाद दो गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Sep 25, 2023, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details