बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में रंगदारी नहीं देने पर बस में लगा दी आग, शराब पीने के लिए मांग रहा था 11 हजार - दरभंगा क्राइम न्यूज

Bus set on fire in Darbhanga दरभंगा में एक रंगबाज ने रंगदारी नहीं मिलने पर बस में आग लगा दी. जब बस में आग लगायी थी उस वक्त बस में कोई यात्री नहीं था. थाने में दी गयी प्राथमिकी के अनुसार आग लगाने वाला आरोपी शराब पीने के लिए 11 हजार रुपये की मांग कर रहा था. पढ़ें, विस्तार से.

दरभंगा बस में आग लगायी
दरभंगा बस में आग लगायी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 8:18 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में रंगदारी नहीं देने पर एक अपराधी ने सड़क के किनारे खड़ी बस में आग लगा दी. बस धू धूकर जलने लगी. आसपास में खड़े लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. दमकल कर्मियों के आने तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग लपटें इतनी तेज थी कि बस जल गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.

क्या है मामला: बस संचालक ने घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया. बस संचालक निरंजन कुमार ने कहा कि पोखराम गांव निवासी मुन्ना चौधरी शराब पीने के लिए 11 हजार रुपये रंगदारी की मांग कर रहा था. शनिवार की शाम में मुन्ना चौधरी बस के पास आया. गाली गलौज करते हुए बांधकर मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद बस का संचालक किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा. इस दौरान उसने मुन्ना चौधरी को पुलिस से शिकायत करने की चेतावनी दी. जिसके बाद मुन्ना ने वहां खड़ी बस में आग लगा दी.

कोई हताहत नहीं हुआः बस संचालक ने बताया कि जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त गाड़ी में कोई नहीं था. बस बिरौल-सुपौल से पटना जाती है. अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि जिस वक्त अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची उस वक्त बस खाली थी. अंदर से आग की तेज लपटें और धुआं निकल रही थी. जिसके बाद उनलोगों ने आग पर काबू पाया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी प्रकार की जान की क्षति नहीं हुई है.

"हम लोगों को सूचना मिली थी कि पटनिया सिनेमा चौक के पास बस में आग लगी हुई है. सूचना मिलने के बाद हमलोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बस धू धूकर जल रही थी. हम लोगों ने आग पर काबू पाया."- राहुल कुमार, अग्निशमन विभाग कर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details