दरभंगा: जिला क्रिकेट संघ की ओर से 42 वां जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है. इस टुर्नामेंट का उद्घाटन संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा ने फीता काटकर किया. इस मौके पर क्रिकेट संघ की ओर से सचिव प्रवीण बबलू के अलावा अमर खान और देवकीनंदन लाल ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया.
दरभंगा : 42 वां जिला लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ, 14 रजिस्टर टीम खेलेगी लीग मैच - दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रवीण बबलू
दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रवीण बबलू ने आयोजन में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं, उन्होंने कहा कि इस लीग में जिला के 14 रजिस्टर टीमें खेल रही है. इस लीग का फाइनल मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा.
दो टीमों के बीच खेल शुरू होने से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया. इस मौके पर दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रवीण बबलू ने आयोजन में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में अब क्रिकेट काफी बदल गया है. खिलाड़ी अगर दो से तीन मैच में अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाते तो, उनके हाथ से मौका निकल जाता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. उसे फिर से मौका मिलना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि इस लीग में जिला के 14 रजिस्टर टीमें खेल रही है. इस लीग का फाइनल मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा.
कुलपति ने दी बधाई
इस मौके पर कुलपति सर्वनारायण झा ने कहा कि मनुष्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती मन पर नियंत्रण होती है. यह बहुत कठिन होता है, लेकिन खेल सहज रूप में इस गुण को विकसित कर देता है. खेल ऐसी साधना है. जिसके माध्यम से नेतृत्व क्षमता के विकास के साथ मन एकाग्रचित होता है. जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए यह गुण परम आवश्यक है. उन्होंने टुर्नामेंट के इस आयोजन के लिए संघ के सचिव प्रवीण बबलू के साथ ही अन्य सभी सदस्यों को बधाई दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे.