दरभंगा: जिले के हनुमाननगर में सीपीएम हनुमाननगर प्रखंड कमिटी की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय हनुमान नगर पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया. प्रदर्शनकारियों ने फुलवरिया समुदायिक भवन प्रांगण से जुलूस निकाला. जुलूस उखरा चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा और वहां पुतला दहन किया गया.
दरभंगा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ CPM ने निकाला जुलूस
दरभंगा में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ सीपीआईएम ने जुलूस निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री का पुतला भी जलाया.
10 रुपये की बढ़ोतरी
गुरु लाल महतो की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन के बाद डीजल की कीमतों में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा महंगी हो गई है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हो रहे हैं. ऐसे में भारत में प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.
लोगों की बढ़ी परेशानी
गुरु लाल महतो ने कहा कि एक तरफ लोग लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. उस वक्त डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सरकार आम जनता, गरीब, किसान, मजदूर और मध्यमवर्ग लोगों की परेशानी और बढ़ा रही है. सभा में राज किशोर पासवान, बैजनाथ पासवान, लालबाबू दास सहित अन्य वक्ताओं ने लोगों को संबोधित किया.