दरभंगा:जिले में पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. ये सम्मेलन भाकपा माले तारालाही की ओर से आयोजित किया गया. जिसमें पंचायत स्तरीय 11 सदस्यीय पंचायत कमिटी का चुनाव किया गया.
दरभंगा: सरकार की नीतियों के खिलाफ भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं की बैठक - CPIML
कोरोना महामारी के समय सरकार की ओर से किए जा रहे कामों के खिलाफ भाकपा माले ने सम्मेलन किया. भाकपा माले ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया. साथ ही माले कार्यकर्ताओं ने सभी गरीबों और मजदूरों से मिलकर सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है.
इस सम्मेलन की अध्यक्षता विनोद सिंह ने की. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य सह एरिया प्रभारी गणेश महतो ने सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में केंद्र की मोदी सरकार और राज्य में नीतीश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई.
सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान
इसके अलावे विनोद सिंह ने कहा कि सरकार ने गरीबों को हरेक महीने 7500 रुपये लॉकडाउन गुजारा भत्ता देने, प्रवासी मजदूरों को गांव में 200 दिन काम और मनरेगा में 500 रुपये मजदूरी देने, राशन कार्ड के जरिए राशन देने का वादा किया. लेकिन अभी तक किसी को कुछ भी नहीं मिला है. वहीं राशन कार्ड से वंचित लोगों को पूरे लॉकडॉउन में राशन नहीं मिला है. इससे सरकार की प्रति मानसिकता पता चलती है. इसके साथ ही भाकपा माले ने इस बैठक में सभी गरीबों और मजदूरों से मिलकर मोदी-नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है.