दरभंगा:जिले में भाकपा माले के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने कई मांगों को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला. यह मार्च कुशोथर पंचायत के योगीयारा गांव स्थित मंगल साह चौक से फेकला चौक तक निकाला गया. वहीं, मांगे पूरी नहीं होने पर माले नेताओं और ग्रामीणों ने आंदोलन तेज करने का अल्टीमेटम दिया.
बता दें कि प्रतिवाद मार्च के दौरान भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य हरि पासवान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन योगीयारा गांव के प्रति लापरवाह है. योगीयारा गांव में आज तक एक भी मास्क और साबुन का वितरण नहीं हुआ है. इसीलिए उन्होंने गरीब लोगों के बीच मास्क और साबुन वितरण करने की मांग की.
पुल की मरम्मती करवाने की मांग
इसके अलावा भाकपा माले के सचिव सह पूर्व मुखिया दामोदर पासवान ने कहा कि योगीयारा में बलहा-योगीयारा पुल धंसने के कगार पर है. जिला प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. वहीं, बाढ़ के पानी का दबाव से पुल गिरने की संभावना है. इससे कई गांवों के लोगों को काफी परेशानी हो सकती है. इसीलिए उन्होंने जल्द से जल्द पुल की मरम्मती करवाने की मांग की.
राशन दिलवाने की मांग
इसके साथ ही भाकपा माले प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार ने जिला प्रशासन से पॉस मशीन खराब होने के कारण राशन से वंचित गरीब लोगों को राशन दिलवाने और फेकला स्वास्थ्य उप-केंद्र में इलाज की व्यवस्था शुरू करवाने की मांग की. इस मार्च को फुदन कमति, रौशन ठाकुर, प्रमिला देवी और बुधनी देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया.