बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैक्स राशि गबन करने वाले अध्यक्षों की गिरफ्तारी के लिए भाकपा माले का धरना - darbhanga news

माले के वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा कि बहादुरपुर देकुली पंचायत के राशि गबन के आरोपी पैक्स अध्यक्ष श्याम भारती, सिमरा निहालपुर पंचायत के गबन के आरोपी पैक्स अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह सहित जिला के सभी गबन के आरोपी पैक्स अध्यक्षों पर मुकदमा दर्ज कर किया जाए.

धरना

By

Published : Nov 22, 2019, 9:00 PM IST

दरभंगा: जिले में पैक्स की राशि गबन करने वालों की गिरफ्तारी के लिए भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा ने संयुक्त रूप से समाहरणालय के पास धरना दिया. साथ ही डिफॉल्टर पंचायत में पैक्स चुनाव स्थगित करने के फैसले को वापस लेकर पैक्स अध्यक्षों का चुनाव करने की मांग का भी विरोध भी किया.

'अधिकारियों की हो गिरफ्तारी'
आंदोलनकारियों ने कहा कि पैक्स का चुनाव नहीं करा कर सजा किसानों को देना सरासर गलत है. साथ ही पैक्स के लाभ से किसानों को वंचित करना भी कहीं से भी उचित नहीं है. माले के वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा कि बहादुरपुर देकुली पंचायत के राशि गबन के आरोपी पैक्स अध्यक्ष श्याम भारती, सिमरा निहालपुर पंचायत के गबन के आरोपी पैक्स अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह सहित जिला के सभी गबन के आरोपी पैक्स अध्यक्षों पर मुकदमा दर्ज किया जाए. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ उनकी निजी संपत्ति को जब्त कर पैसे की वसूली की जाए.

भाकपा माले का धरना

'दोषियों को मिले सजा'
माले नेता आर के सहनी ने पैक्स मतदाता किसानों को पैक्स अध्यक्ष चुनने और उससे लाभ लेने से वंचित नहीं करने का आग्रह डीएम से किया. उन्होंने कहा कि चोरी करने वाले को सजा मिले और निर्दोष किसानों को न्याय मिलना चाहिए. पैक्स अध्यक्षों की सजा किसानों को देना बिल्कुल न्याय प्रणाली और लोकतांत्रिक के खिलाफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details