दरभंगा:जिले के बहादुरपुर प्रखंड की पंचायत समिति सदस्य सिया देवी पर जानलेवा हमला और लूटपाट करने वाले नामजद सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सीपीआईएम कमेटी की ओर से विरोध मार्च निकाला गया. ये मार्च समाहरणालय स्थित धरना स्थल से शुरू होकर आयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचा.
CPIM नेत्री पर हुए हमले के विरोध में निकाला गया प्रतिवाद मार्च - गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
दो पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. पंचायत समिति की हैसियत से सिया देवी बीच-बचाव करने गई थी. उसी क्रम में अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया.
![CPIM नेत्री पर हुए हमले के विरोध में निकाला गया प्रतिवाद मार्च](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5008841-thumbnail-3x2-darbhanga.jpg)
बीच-बचाव करने के दौरान हुआ था हमला
इस बाबत सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि अवधेश मंडल और योगेंद्र मंडल के बीच जमीन विवाद चल रहा था. बीते 5 नवंबर से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. जिसके बाद पंचायत समिति की हैसियत से सिया देवी बीच-बचाव करने गई थी. उसी क्रम में अवधेश कुमार मंडल के संगठित अपराधियों ने सिया देवी पर जानलेवा हमला कर दिया था.
FIR दर्ज करने से भड़के थे अपराधी
श्याम भारती ने कहा कि इस मामले को लेकर बहादुरपुर थाना में केस दर्ज कराया गया था. जब इस बात की भनक अभियुक्तों को लगी, तो वे लोग बौखला कर हत्या करने की नीयत से दोबारा 6 नवंबर को सिया देवी पर जानलेवा हमला और लूटपाट की. जिससे सिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आने वाले दिनों में और उग्र आंदोलन किया जाएगा.