बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CPI(M) का एनडीए पर हमला, कहा- बाढ़ को लेकर गंभीर नहीं है सरकार

दरभंगा में भाकपा माले ने कॉमरेड साहेब लाल देव का शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की. साथ ही बिहार में बाढ़ को लेकर स्थाई निदान की मांग की.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jul 20, 2020, 5:56 PM IST

दरभंगा: भाकपा(माले) जिला कार्यालय में सोमवार को कॉमरेड साहेब लाल देव का 16वां शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की.

इस अवसर पर वक्ताओं ने बाढ़ का स्थायी निदान, बाढ़ से विस्थापितो को नाव, पॉलीथिन आदि मुद्दों पर विचार रखा. साथ ही सरकार से जल्द से जल्द पूरा करने का मांग किया.

‘NDA सरकार ने नहीं बनाई कोई योजना’
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि कॉमरेड साहेब लाल देव 2004 में बाढ़ की पानी मे डूबने से मौत हो गई. आज उनको याद करते हुए उनके सपनों को को साकार करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला के लगभग प्रखंड में बाढ़ की पानी आ गया है. लेकिन नीतीश-मोदी की सरकार अभी तक बाढ़ को लेकर कोई योजना नही बना सकी है. जिसका नतीजा है कि बाढ़ प्रभावित इलाका में आज भी नाव नहीं है. जिससे लोगो का भोजन-पानी सब मुश्किल हो गया है.

'सुविधा नहीं मिली तो होगा आंदोलन'
वहीं बैधनाथ यादव ने कहा कि कहा कि बाढ़ में सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को हो रही है. आलम यह है कि पशुपालक जैसे तैसे अपने पशु को ऊंची स्थान पर लेकर आ गए. लेकिन चारों तरफ बाढ़ का पानी रहने के कारण उनको मवेशी को चारा नहीं मिल रहा है.

पार्टी करेगी आंदोलन
बैधनाथ यादव ने कहा कि बाढ़ से विस्थापित होकर लोग सड़क पर आ गए हैं. लेकिन प्रशासन के तरफ से उन्हें अभी तक राहत की व्यवस्था नहीं की गई है. जो कि बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार चैन की नींद सोई हुई है. अगर जल्द बाढ़ पीड़ित को सरकारी सुबिधा नहीं मिलती है, तो हमारी पार्टी इन सवालों को लेकर आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details