दरभंगाः जिला सीपीआईएम कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता हृदय नारायण यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी ने कहा कि बिहार में बाढ़ और कोरोना का दंश झेल रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सरकार को इन सबसे मतलब नहीं है और वे चुनाव की तैयारियों में मस्त है. साथ ही पार्टी ने तीन विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की.
प्रबंधन में पूरी तरह से विफल रही सरकार
सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी ने कहा कि अभी पार्टी 16 सूत्री मांगों को लेकर गांव, पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर आंदोलन कर रही है. इसमें बड़ी संख्या में किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान और महिलाएं की शामिल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार कोरोना और बाढ़ जैसी विभीषिका के प्रबंधन में पूरी तरह से विफल रही है.
सीपीआईएम जिला कमेटी की बैठक 'मजदूरों की छटनी करने में लगी सरकार'
ललन चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी और बाढ़ की वजह से मजदूर व आम मेहनतकश लोगों के सामने कई तरह के संकट उत्पन्न हो गए हैं. वही सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि गरीब लोगों को काम देने की सरकार को गारंटी देनी चाहिए. लेकिन सरकार मजदूरों की छटनी करने में लगी हुई है.
नई शिक्षा नीति
राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति बेची जा रही है. लॉकडाउन और बाढ़ की वजह से मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. सरकार मनरेगा योजना को विस्तार कर 200 दिन काम और 600 रुपये मजदूरी देने की गारंटी दे. उन्होंने कहा कि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ और भोजन पर राज्य और केंद्र सरकार हमला कर रही है. नई शिक्षा नीति से शिक्षा को बर्बाद करने की कोशिश हो रही है.
गांव पंचायत स्तर पर कार्यक्रम
श्याम भारती ने कहा की 5 सितंबर को ऐतिहासिक मजदूर किसान संघर्ष रैली 2018 की दूसरी वर्षगांठ है. बैठक में किसान सभा खेतिहर मजदूर यूनियन सीआईटीयू के गांव पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि बैठक में जिले के बहादुरपुर, सदर और कुशेश्वरस्थान सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है.