दरभंगा:पूरे देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैसों के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. इसे लेकर सीपीआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया. साथ ही प्रतिवाद मार्च पोलो मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी का पुतला दहन किया.
पढ़ें:दरभंगा: ग्रामीणों ने IG कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन, दीपक चौरसिया के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
कॉरपोरेट घरानों से यारी किसानों के साथ कर रही है मनमानी
वहीं, किसान सभा के जिला अध्यक्ष सह सीपीआई नेता राजीव चौधरी ने कहा कि यह सरकार जब से सत्ता में आई है. सभी जन उपयोगी सामानों की दाम में बेतहाशा मूल्यी वृद्धि कर रही है. जहां आज कई महीने से किसान तीनों कृषि कानून विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार कॉर्पोरेट घराने को मदद करने के लिए तीनों कृषि कानून वापस लेने के बजाय अन्नदाता किसान पर थोप रही है. जिसे अखिल भारतीय किसान सभा हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी.
मोदी सरकार किसानों के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार
सीपीआई नेता राजीव चौधरी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द तीनों कृषि विरोधी कानून वापस लेने की घोषणा नहीं करती है तो हम इस आंदोलन को और उग्र करेंगे. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब की तरह बिहार में भी यह आंदोलन जल्द उग्र रूप पकड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार कार्पोरेट घरानों से यारी और किसानों से गद्दारी कर रही है. जो किसान कोरोना जैसे महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर पूरे देश का पेट भरा और आज भी भर रहा है. उस किसानों के साथ यह नरेंद्र मोदी की सरकार हिटलर की तरह व्यवहार कर रही है.
पढ़ें:बिहार में अपराधी बेलगाम मुख्यमंत्री नीतीश बेबस और लाचार: कांग्रेस एमएलसी
बिहार में नीतीश राज्य नहीं, अपराधियों का चल रहा है राज
सीपीआई नेता नारायण झा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेलों के दाम में भारी गिरावट आई है. वहीं, भारत में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम से दोगुना टैक्स लगाकर यह सरकार जनता का खून चूस रही है. वहीं, उन्होंने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सूबे के अंदर लगातार आपराधिक घटना बढ़ रही है.
दरभंगा में पिछले एक महीनों में दर्जनों डकैती कई हत्या, लूट और बलात्कार की घटना घटी है, लेकिन प्रशासन एक भी अपराधी को पकड़ने में अभी तक नाकाम रही है. बिहार के अंदर प्रशासन का भय अपराधियों के अंदर से खत्म हो गया है. ऐसा लग रहा है कि सरकार के ही संरक्षण में सारे अपराध हो रहे हैं.