बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: किसान-मजदूर संगठन के भारत बंद पर CPI का समर्थन, किया प्रदर्शन - दरभंगा में सीपीआई का विरोध

भारत बंद का आयोजन देश के 210 किसानों और मजदूरों ने मिलकर एक फोरम बना कर किया है. जहां बंद का उद्देश्य किसानों और मजदूरों को एक मंच पर लाकर देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करना है.

CPI protested for the farmers and workers in darbhanga
दरभंगा में सीपीआई का विरोध

By

Published : Jan 8, 2020, 1:11 PM IST

दरभंगा: किसान-मजदूर संगठन की ओर से किए गए भारत बंद का असर जिले में दिख रहा है. बंद के समर्थकों ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर जयनगर, समस्तीपुर और डीएमयू की ट्रेनों को रोक दिया. साथ ही, रेलवे ट्रैक जाम कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

'आंदोलन लेगा और उग्र रूप'
प्रदर्शन के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के निजीकरण, किसान-मजदूरों की दुर्दशा, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई. सीपीआई नेता रामकुमार झा ने कहा कि इस बंद का असर पूरे भारत में दिख रहा है. दरभंगा में उन्होंने रेल का चक्का जाम कर दिया है. इसके बाद सड़क पर उतर कर दुकानें और प्रतिष्ठानों को भी बंद करवाएंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सरकारी कंपनियों का निजीकरण रोकना होगा नहीं तो यह आंदोलन उग्र रूप लेगा.

किसान-मजदूर संगठन के भारत बंद का सीपीआई ने किया समर्थन

किसान और मजदूरों का प्रदर्शन
बता दें कि भारत बंद का आयोजन देश के 210 किसानों और मजदूरों ने मिलकर एक फोरम बना कर किया है. जहां बंद का उद्देश्य किसानों और मजदूरों को एक मंच पर लाकर देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details