बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: CPI (ML) ने मजदूरों को काम देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन - दरभंगा में माले ने किया प्रदर्शन

दरभंगा में भाकपा-माले ने मजदूरों को काम देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने कहा कि काम नहीं मिलने से मजदूरों का जीना दूभर हो गया है.

darbhanga
काम देने की मांग को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 22, 2020, 6:35 PM IST

दरभंगा: भाकपा (माले) रामभद्रपुर पंचायत कमिटी के बैनर तले सैकड़ों मजदूरों ने 'आवेदन लो, काम दो' अभियान के तहत श्रीदिलपुर पंचायत भवन से रामभद्रपुर मुखिया कार्यालय तक प्रदर्शन जुलूस निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अभी तक मनरेगा में काम शुरू नहीं होने को लेकर मुखिया से जवाब मांगा. साथ ही तमाम जॉब कार्डधारियों और प्रवासी मजदूरों को काम देने की मांग की.

प्रदर्शन करते लोग

मजदूरों को काम देने की मांग
प्रदर्शन रामभद्रपुर दुर्गा स्थान पर आकर घेराव सभा में तब्दील हो गया. घेराव सभा की शुरुआत गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देकर की गयी. भाकपा (माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि आज हम यहां रामभद्रपुर पंचायत में लॉकडाउन में तबाह मजदूरों को काम देने के सवाल पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

सैकड़ों परिवार राशन से वंचित
अभिषेक कुमार ने कहा कि अभी तक प्रवासी मजदूरों और मनरेगा मजदूरों को किसी भी तरह का काम नहीं दिया गया है. इस लॉकडाउन में मजदूरों को काम नहीं मिलने से मजदूरों का जीना दूभर हो गया है. मजदूरों के काम के सवाल पर निर्णायक लड़ाई होगी. वहीं मनरेगा मजदूर सभा के प्रखंड अध्यक्ष नंदू राम ने कहा कि पंचायत के सैकड़ों परिवार राशन से वंचित हैं.

काम देने की मांग को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन

डीलर कर रहे अनाज की कालाबाजारी
अध्यक्ष नंदू राम ने कहा कि पंचायत के डीलर धड़ल्ले से अनाज की कालाबाजारी कर रहे हैं. वहीं वृद्ध-मसोमात लोगों का लंबे समय से वृद्धापेंशन भुगतान लंबित है. उन्होंने कहा कि श्रीराम पिपरा में पर्चाधारियों के जमीन की खरीद-बिक्री कर बेदखली की साजिश चल रही है. इन सवालों पर गरीब लोग एकता बनाकर संघर्ष तेज करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details