दरभंगा : कोरोना संक्रमण की रोकथाम में विफल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करने, एम्बुलेंस मामले में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करने और पूर्व सांसद पप्पू यादव को अविलंब रिहा करने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने अपने घरों व कार्यालयों से प्रतिवाद दर्ज किया है. प्रतिवाद के तहत सबके लिए टीका का तत्काल प्रावधान करने और पंचायत स्तर तक जांच और टीकाकरण केंद्रों का विस्तार करने की भी मांग उठाई गई है.
इसे भी पढ़ें:पप्पू यादव ने DMCH अधीक्षक को लिखा पत्र- 'मुझे यहां से नहीं जाना, मेरे खिलाफ साजिश हो रही है'
पूर्व सांसद पप्पू यादव को रिहा करें सरकार
भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि देश मे कोरोना के दूसरे संक्रमण के लिए पूरी तरह से मोदी-शाह की विवेकहीन नीतियां जिम्मेवार है. आज जब पूरा देश कोविड की महामारी से जूझ रहा है. वहीं देश के प्रधानमंत्री 20,000 करोड़ के सेंट्रल विस्टा में व्यस्त है. स्थिति यह है कि लोग एक सम्मानजनक मौत मर भी नहीं सकते हैं. वहीं उन्होंने भाजपा सांसद रूडी को गिरफ्तार करने और एम्बुलेंस मामले का खुलासा करने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: पप्पू यादव की गिरफ्तारी मामले को लेकर JAP ने CM का फूंका पुतला
पंचायत स्तर पर बने स्वस्थ्य केन्द्र को अविलंब चालू करने की मांग
वरिष्ठ नेता आरके सहनी ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. लेकिन सरकार तत्पर नहीं है. DMCH में समुचित व्यवस्था न होने के कारण मरीजों की लगातार मौत हो रही है. वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर बने स्वास्थ्य केंद्र को लेकर सरकार अभी तक गंभीर नहीं है. कोरोना का तीसरा चरण गांव में ज्यादा फैलने की आसार है. जिसके लिए पंचायत स्तर पर स्वस्थ्य केन्द्र को अविलंब दुरुस्त किया जाए.