बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में भाकपा(माले) का प्रदर्शन, बहादुरपुर प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग - Bahadurpur Block

भाकपा(माले) ने बाढ़ पीड़ितों की समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, बाढ़ पीड़ितों ने भी प्रशासन से मदद की मांग की है.

दरभंगा में भाकपा(माले) का प्रदर्शन, बहादुरपुर प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग
दरभंगा में भाकपा(माले) का प्रदर्शन, बहादुरपुर प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग

By

Published : Aug 12, 2020, 5:50 PM IST

दरभंगा:जिले में बाढ़ पीड़ितों की मांग को लेकर भाकपा(माले) ने बहादुरपुर प्रखंड पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बहादुरपुर को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की.

भाकपा(माले) की प्रमुख मांगे:

  • बहादुरपुर प्रखंड को सम्पूर्ण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए.
  • बाढ़ से घिरे गांवों में सूखा राहत जल्द उपलब्ध करवाया जाए.
  • मवेशियों के इलाज और पशुचारा की व्यवस्था जल्द किया जाए.
  • महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेडिकल टीमों का नियमित दौरा हो.
  • ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव.
  • बाढ़ पीड़ितों को 20,000 रुपये प्रति परिवार देने की मांग.

बिहार में बाढ़
बता दें कि दंरभंगा सहित बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. कमला, बलान, बागमती व कोसी नदी के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण जिले के 15 प्रखंड के कुल 220 पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं, जिनमें 167 पंचायत पूर्णत और 53 पंचायत अंशिक रुप से प्रभावित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details