बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर धरना दिया - स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर धरना

दरभंगा में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर एक दिवसीय प्रतिवाद धरना दिया.

भाकपा माले के कार्यकर्ता
भाकपा माले के कार्यकर्ता

By

Published : May 10, 2021, 7:17 PM IST

दरभंगा:भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रखंड और पार्टी कार्यालयों में एक दिवसीय प्रतिवाद धरना दिया. इस दौरान उन्होंने बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को चालू कर कोरोना का इलाज शुरू करने, डीएमसीएच में 1000, प्रखंड व अनुमंडल में 200 ऑक्सीजन रहित बेड की व्यवस्था करने, सांसद-विधायक की फंड से अस्पताल को एम्बुलेंस और वेन्टीलेटर मशीन उपलब्ध करवाने, डॉक्टर व नर्स की बहाली करने की मांग की.

डबल इंजन वाली सरकार की लापरवाही
भाकपा माले के कार्यकर्तोओं ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व मे चल रही डबल इंजन वाली सरकार की कोविड महामारी में की गयी लापरवाही के वजह से आज बिहार त्राहिमाम कर रहा है. समय रहते अगर पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो महामारी का सामना करना बड़ी चुनौती बन सकता है. पंचायत स्तर पर कोई टीकाकरण व जांच को लेकर जागरूक अभियान भी नही चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की सरकार की लापरवाही के खिलाफ आज जिला व्यापी घोषित मांग दिवस मनाया गया. हमारी मांग है कि डीएमसीएच में 1000 बेड वाला वार्ड, सुपर स्पेशिलिटी निर्मित भवन में कोरोना वार्ड चालू करने, स्वास्थ्य उपकेंद्र चालू करने, व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार कर जांच और वैक्सीन दिलायी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details