दरभंगाःभाकपा (माले) महानगर कमिटी की तरफ से शुक्रवार को शहर के कई जगहों पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया. कोरोना संक्रमण काल में शहरी गरीबो को मदद करने के लिए सरकार के समक्ष कई मांगे रखी गई. जिसमें शहरी गरीबो का 100 यूनिट बिजली बिल माफ करने जबकि 200 यूनिट का बिल हाफ करने और राशन उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख है.
दरभंगा में माले का उपवास, शहरी गरीबों का बिजली बिल माफ करने की मांग - cpi ml
माले नेताओं ने एक साल का होल्डिंग टेक्स माफ करने के अलावा सभी शहरी गरीबों को 6 महीना तक रसोई गैस मुफ्त देने से लेकर बिना राशन कार्ड वाले परिवार को 3 महीना का राशन देने की मांग की.
![दरभंगा में माले का उपवास, शहरी गरीबों का बिजली बिल माफ करने की मांग darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7591042-535-7591042-1591977185002.jpg)
इस मौके पर नगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि इस कोरोना महामारी में शहरी गरीब ज्यादातर तबाह होकर घर बैठे हुए हैं. ऊपर से सरकार गरीबों को राहत देने के बजाए बिजली बिल हाथ में थमा रही है जो बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि कोरोना काल मे सभी शहरी गरीबो का बिजली बिल 100 यूनिट तक माफ किया जाए जबकि 200 यूनिट आधा हो. वहीं, बेरोजगारों को कोरोना भत्ता के रुप में 10 हजार रुपया देने की मांग की गई.
राशनकार्ड के आवेदन का जल्द हो निपटारा
वहीं, नगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि सरकार 2018 से ही सभी गरीबों से राशन कार्ड का आवेदन ब्लॉक व अंचलों में जमा ले रही है. लेकिन अब तक आवेदन का निष्पादन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण गरीब इस कोरोना महामारी में राहत से वंचित हो रहे हैं. इसपर न तो जिला प्रशासन का ध्यान है और न ही सरकार का. माले नेता ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द राशनकार्ड के आवेदन का निपटारा करते हुए गरीबों को 3 महीना का राशन दिया जाए.