बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CPI(ML) की टीम पहुंची बीउनी-अंदामा गांव, की मनरेगा योजनाओं के तहत काम की जांच - बिउनी-अंदामा गांव

दरभंगा जिले के भाकपा(माले) की उच्चस्तरीय टीम बिउनी-अंदामा गांव में चल रही मनरेगा योजनाओं की हकीकत जानने मौके पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने देखा कि मजदूरों के बदले ट्रैक्टर से काम कराया जा रहा है.

etv bharat
CPI-ML टीम पहुंची बीउनी-अंदामा गांव, मनरेगा योजनाओं की जांच.

By

Published : Jul 20, 2020, 5:48 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड के बिउनी-अंदामा गांव में चल रही मनरेगा योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने भाकपा(माले) की उच्चस्तरीय टीम अंदामा-बिउनी गांव पहुंची और योजना की जमीनी हकीकत जानी.

भाकपा(माले) की टीम में हरि पासवान के अलावा मनरेगा मजदूर सभा के बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष नंदू राम सहित कई लोग शामिल थे.

मजदूरों के बदले ट्रैक्टर से कराया जा रहा है काम
जांच टीम ने बिउनी में उपेंद्र साह के घर से कल्याणपुर घाट तक, अंदामा में स्वर्गीय जीवक्ष सिंह की खेत से लेकर ब्रह्म स्थान कुट्टी तक और रिंग बांध रिपेयरिंग आदि मनरेगा से कामों का स्थल निरीक्षण किया. माले टीम ने पाया कि मनरेगा योजना में खानापूर्ति किया गया हैं. किसी भी योजना में बोर्ड नहीं लगा हुआ है. मजदूरों के जरिये मिट्टी डालने के बदले ट्रैक्टर से कार्य करने की रिपोर्ट प्राप्त हुई.

भाकपा(माले) टीम ने ठेकेदारों के हमले में घायल संतोष सिंह से मिलकर अपनी एकजुटता जाहिर किया. इस दौरान भाकपा(माले) प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार ने इसके खिलाफ 23 जुलाई को विरोध दिवस के रूप मनाने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details