दरभंगा:दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को हुए पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) की घटना को भाकपा माले ने भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) की साजिश करार दिया है. आरा के अगिआंव से विधायक मनोज मंजिल और सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में राज्य स्तरीय एक टीम दरभंगा स्टेशन पहुंच कर विस्फोट की घटना की जांच की. टीम ने स्टेशन के वेंडरों और जीआरपी के अधिकारियों से मामले की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें:दरभंगा ब्लास्ट के लिए पाकिस्तान से आया फंड? गिरफ्तार संदिग्धों के बैंक अकाउंट खंगालेगी NIA
भाजपा-आरएसएस की साजिश
'दरभंगा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक छोटा विस्फोट हुआ था. जिसमें से आग भी नहीं निकली. ब्लास्ट भाजपा-आरएसएस की साजिश है. जिसे यूपी चुनाव जीतने के लिए रचा गया है. भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी भी कांड में किसी मुस्लिम का नाम उछाल देती है. पार्सल भेजने वाले और इसे लेने वाले व्यक्ति की पहचान तक नहीं हुई है. लेकिन फिर भी इसे मुस्लिम नाम से जोड़ दिया गया है.'-मनोज मंजिल, विधायक