बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: भाकपा माले नेता धीरेंद्र झा बोले- गिरती अर्थव्यवस्था के लिए PM मोदी जिम्मेदार

धीरेंद्र झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि रिजर्व बैंक से देश के प्रधाममंत्री ने जबरदस्ती 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये रिजर्व खाते में ले लिए हैं. यह रिजर्व बैंक की स्वतंत्रता और संविधान पर हमला है.

मिथिलांचल के दौरे पर आए भाकपा माले के धीरेंद्र झा

By

Published : Aug 28, 2019, 8:55 PM IST

दरभंगा: जिले में भाकपा माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा मिथिलांचल के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां संवाददाता सम्मलेन किया. इस सम्मेलन में उन्होंने बीजेपी पर जमकर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश आज आर्थिक और राजनीतिक संकट के दौर में है.

मिथिलांचल के दौरे पर आए धीरेंद्र झा
दरअसल, भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा मिथिलांचल के दौरे पर आए हैं. वहीं उन्होंने बुधवार को जिला में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश संकट के दौर से गुजर रहा है. देश के ऊपर आर्थिक और राजनीतिक आपातकाल थोप दिया गया है. कश्मीर को स्थाई कर्फ्यू के हवाले कर दिया गया है. आज पूरे देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है. वहीं उन्होंने कहा कि बाजार में जैसी सुस्ती आई है, वैसा पिछले 70 सालों में नहीं देखा गया था.

PM मोदी गिरती अर्थव्यवस्था के लिए जिम्मेदार

प्रधानमंत्री पर लगाए आरोप
धीरेंद्र झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि रिजर्व बैंक से देश के प्रधाममंत्री ने जबरदस्ती 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये रिजर्व खाते में ले लिए हैं. यह रिजर्व बैंक की स्वतंत्रता और संविधान पर हमला है. भारत का संविधान मौद्रिक नीतियों के मामले में रिजर्व बैंक को पूरा अधिकार देता है और सरकारी हस्तक्षेप से उसे स्वतंत्र बनाता है. लेकिन आज ऐसा कुछ भी नहीं रह गया है.

भाकपा माले नेता धीरेंद्र झा

मिथलांचल देश का उपेक्षित इलाका- धीरेंद्र झा
मिथिलांचल की उपेक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में यही वो इलाका है, जहां पिछले दो दशकों से सरकारी या निजी क्षेत्र में कोई निवेश नहीं किया गया है. लोगों को इसके लिए आवाज उठानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details