दरभंगा: जिले के अशोक पेपर मिल से हायाघाट बाजार तक पक्की सड़क का निर्माण कराने को लेकर भाकपा(माले) ने प्रदर्शन किया. इस दौरान अकराहा पुल से इनमाइत बांध तक ओवरब्रिज पुल बनाने, अकराहा पुल पर धंसे पथ की मरम्मत कराने की मांग को लेकर गुरुवार से भाकपा(माले) प्रखंड कमिटी के नेतृत्व में अकराहा पुल पर भूख हड़ताल शुरू किया गया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
सड़क निर्माण नहीं हुआ शुरू
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) प्रखंड प्रभारी जंगी यादव ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार दलित-गरीबों के विकास के प्रति तत्पर नहीं है. सड़क को लेकर पिछले दिनों हुए आंदोलन के दौरान प्रशासन ने भरोसा दिया था. बहुत जल्द सड़क निर्माण का काम शुरू किया जायेगा. लेकिन प्रशासनिक सौतेला व्यवहार के कारण अभी तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है.