बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: CPI(ML) ने की बहादुरपुर विधानसभा स्तरीय चुनाव संचालन समिति की बैठक - दरभंगा की खबरें

बैठक में गरीबों के राशन-काम आंदोलन, प्रवासी मजदूरों के बीच सर्वे अभियान जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई और कार्य योजना बनाई गई. बैठक में बरूआरा पंचायत के 60 मुसहर परिवारों को राशन नहीं दिए जाने के खिलाफ धरना देने की योजना भी बनाई गई.

CPI(ML)
CPI(ML)

By

Published : Jun 15, 2020, 7:28 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर में भाकपा (माले) ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहादुरपुर विधानसभा स्तरीय संचालन समिति की बैठक की. रामनगर स्थित कॉमरेड हरेराम पासवान स्मृति भवन में ये बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता नंदलाल ठाकुर, पप्पू पासवान और शिवन यादव की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल ने की.

मजदूरों की प्रतिवाद सभा की जाएगी आयोजित
बैठक में गरीबों के राशन-काम आंदोलन, प्रवासी मजदूरों के बीच सर्वे अभियान जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई और कार्ययोजना बनाई गई. बैठक में बरूआरा पंचायत के 60 मुसहर परिवारों को राशन नहीं दिए जाने के खिलाफ धरना देने की योजना भी बनाई गई. इस सिलसिले में 16 जून से गोड़िया पंचायत भवन पर अनिश्चितकालीन धरना देने और 17 जून को उघरा महापाड़ा में मजदूरों की प्रतिवाद सभा करने का निर्णय लिया गया.

श्रम कार्यालय पर होगा निर्माण मजदूरों का प्रदर्शन
बैठक को भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, जंगी यादव, हरि पासवान, गनेश महतो आदि ने संबोधित किया. 19 जून को श्रम कार्यालय पर निर्माण मजदूरों का प्रदर्शन करने की भी योजना बनाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details