दरभंगा: कोरोना महामारी के इस दौर में लगातार भाकपा (माले) का राहत अभियान जारी है. शनिवार को बहादुरपुर देकुली पंचायत के मुखिया नंदलाल ठाकुर की पहल पर सैकड़ों गरीबों के बीच राशन का वितरण किया गया.
दरभंगा में भाकपा (माले) का राहत अभियान जारी, सैकड़ों परिवारों के बीच बांटा राशन
दरभंगा में भाकपा (माले) लगातार गरीब लोगों के बीच राशन का वितरण कर रहा है. शनिवार को बहादुरपुर देकुली पंचायत में सैकड़ों परिवारों के बीच राशन वितरण किया गया.
जरूरतमंदों को दी गई मदद
राशन वितरण में समाज के सबसे गरीब तबके विकलांग, विधवा, वृद्ध, असहाय और जिन्हें अंत्योदय मद का राशन नहीं मिलता है, उनकी सूची बनाकर सैकड़ों परिवारों के बीच राशन बांटा गया. राशन में 5 किलो चावल, 2 किलो आलू, 500 ग्राम प्याज, 500 ग्राम अरहर की दाल, 100 ग्राम सोयाबीन, 250 ग्राम सरसों तेल और 500 ग्राम नमक का पैकेट शामिल था.
कोरोना से बचाव के उपाय
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज जो सबसे निचले तबके के गरीब हैं, जिनके पास राशन कार्ड भी नहीं है. वैसे लोगों को राहत दिया गया है. इस दौरान कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए गए.