बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले BJP विधायक संजय सरावगी पर उठी कार्रवाई की मांग - cpi ml leader baidhnath yadav

विधायक सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा बिना मास्क के अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. बैठक की तस्वीर को विधायक ने खुद सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया है. इस पर माले ने कार्रवाई की मांग की गई है.

darbhanga
संजय सरावगी

By

Published : Apr 26, 2020, 7:17 PM IST

दरभंगा:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. पूरे देश की जनता और प्रशासन इसको सफल बनाने में लगी हुई है. वहीं, नगर विधायक संजय सरावगी पर भाकपा माले ने लॉकडाउन उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बीजेपी विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

कार्यकर्ताओं संग बैठक करते विधायक

माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि विधायक ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां, न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया ना ही मास्क पहना गया. सरकार के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हुआ. माले नेता के मुताबिक विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरों को सार्वजनिक किया है. जिसमें विधायक नियमों को धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरा की मदद से गरीब जनता पर कार्रवाई की जा रही है तो लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले विधायक पर अब तक कार्रवाई क्यूं नहीं की गई है.

फेसबुक पर तस्वीरों को BJP विधायक ने किया शेयर

विधायक ने आवास पर की थी बैठक
बता दें कि 25 अप्रैल को बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. इस दौरान बताया गया कि शहर के लगभग दस हजार परिवारों के पास राशनकार्ड, बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है. जिसके कारण परिवरों के खाते में एक हजार की राशि नहीं जा रही है. विधायक ने सभी लोंगों का सूची कार्यकर्ताओ को सौंप कर नगर निगम कर्मचारियों की मदद करने को कहा था ताकि छूटे हूए कार्डधारियों को भी सहायता मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details