दरभंगा:बाढ़ (Flood) से प्रभावित लोगों को बाढ़ राहत की राशि नहीं मिलने के विरोध में भाकपा माले ने दरभंगा(Darbhanga) में एनएच 57 को जाम कर दिया. बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित विरोध प्रदर्शन में शामिल थे. एनएच 57 जाम होने की वजह से मुजफ्फरपुर, पटना, मधुबनी और पूर्णिया जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसकी वजह से कई लोगों के जरूरी काम में बाधा आई. कई परीक्षार्थियों की परीक्षाएं छूट गईं.
यह भी पढ़ें-वाल्मीकिनगर गंडक बराज से छोड़ा गया 4 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी, SSB कैंप समेत कई गांव जलमग्न
भाकपा माले नेता कैलाश यादव ने कहा, 'जिला प्रशासन ने बाढ़ राहत की राशि 10 दिन के भीतर भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन इसके बाद भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया. प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन किया गया, लेकिन सरकार ने सुध नहीं ली. इसके चलते एनएच 57 को जाम कर यातायात बाधित किया गया. अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचे हैं.'