दरभंगा:कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉक डाउन ने खेतिहर मजदूरों और दिहाड़ी पर मजदूरी करने वालों लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. गरीब मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस स्थिति में सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल भी गरीबों की मदद को आगे आए हैं. इसी बीच गुरुवार को भाकपा माले और इंसाफ मंच ने जरुरतमंदो के बीच राशन का वितरण किया.
दरभंगा: भाकपा माले और इंसाफ मंच ने महादलित परिवारों के बीच बांटा राशन - laborers
जिले के बहादुरपुर मुसहर टोला चक गनौली और मनियारी बांध बस्ती में महादलित लोगों के बीच गुरुवार को भाकपा माले और इंसाफ मंच के द्वारा राशन और जरूरी सामान वितरित किया गया. राशन बांटने में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है.
जिले के बहादुरपुर मुसहर टोला चक गनौली और मनियारी बांध बस्ती में महादलित लोगों के बीच गुरुवार को भाकपा माले और इंसाफ मंच के द्वारा राशन और जरूरी सामान वितरित किया गया. भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार और इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि संकट की घड़ी में हमें उनलोगों कि मदद करनी चाहिए जो वास्तव में एक समय का भोजन भी नहीं जुटा पा रहे हैं. इसी के तहत इन दोनों टोलों में करीब दो दर्जन परिवारों के बीच राशन और जरूरी सामान बांटा गया है.
गरीबो कि करते रहेंगे मदद
उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि राशन बांटने में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है. साथ ही जब तक लॉक डाउन रहेगा हम गरीब लोगों की मदद करते रहेंगे. बता दें कि लॉक डाउन की वजह से जिले के लाखों परिवार बेरोजगार हो गए हैं. इनमें खेत मजदूर से लेकर रिक्शा-ठेला चलाने वाले और दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले लोग भी शामिल हैं. ऐसे लोगों के लिए सामाजिक संगठन ही सहारा बन कर उभरे हैं.