बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुखिया की मनमानी के खिलाफ होगा आंदोलन- CPI(ML) - वैद्यनाथ सदाय

दरभंगा में वैद्यनाथ सदाय की अध्यक्षता में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से कई निर्णय लिए गए. इस दौरान माले ने नीतीश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

Male workers meet
माले कार्यकर्ताओं ने की बैठक

By

Published : Aug 11, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 9:03 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड के मेकना बेदा पंचायत के गंगिया गांव में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित की. वैद्यनाथ सदाय की अध्यक्षता में सिंहेश्वर लाल देव के दरवाजे पर यह बैठक आयोजित हुई. बैठक को भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो, चन्देश्वर लाल देव, विनिरंजन ठाकुर ने संबोधित किया.

सरकार पर साधा निशाना
कार्यक्रम में मेकना बेदा पंचायत के मुखिया की मनमानी और दबंगई के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाढ़ के समय सरकार की तैयारियां विफल हो रही हैं. बैठक में गणेश महतो के पर्यवेक्षण में 13 सदस्यीय कमिटी का चुनाव किया गया. जिसमें सिंहेश्वर लाल देव अध्यक्ष, गरीब सदाय उपाध्यक्ष, राजेश साह सचिव और बैद्यनाथ सदाय कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए.

बाढ़ पीड़ितों के प्रति सरकार बनी है उदासीन
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार बाढ़ पीड़ितों के प्रति उदासीन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिलेगा तब तक माले का आंदोलन जारी रहेगा. पंचायत में लूट-भ्रष्टाचार के खिलाफ पंचायत में जल्द ही जन सुनवाई आयोजित करने का निर्णय लिया गया. वहीं, 13 अगस्त को कर्जा मुक्ति दिवस पर एक लाख तक के कर्ज को माफ करने के सवाल पर डीएम के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में शामिल होने का संकल्प लिया.

Last Updated : Aug 11, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details