दरभंगा : डीएमसीएच में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक को एक हजार बेड का कोविड अस्पताल में तब्दील करने की मांग को लेकर भाकपा ने धरना दिया है. इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्रों पर कोरोना सहित अन्य इलाज की व्यवस्था करने, स्वास्थ्य व्यवस्था की गिरते हालात में नाकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करने, डॉक्टर-नर्स को बहाल करने, लॉकडाउन में मजदूरों और गरीब परिवारों को 25,000 रुपये भत्ता देने जैसे मांगों को लेकर धरना दिया गया.
इसे भी पढ़ें:मसौढीः बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, पश्चिम बंगाल की घटना में कार्रवाई की मांग
धरना प्रदर्शन
भाकपा (माले) बहादुरपुर प्रखण्ड कार्यालय में भाकपा राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखण्ड सचिव अभिषेक कुमार के नेतृत्व में धरना दिया गया. मनरेगा मजदूर सभा के प्रखण्ड सचिव विनोद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए अभिषेक कुमार ने कहा कि कोरोना महामारीका दूसरा लहर ग्रामीण इलाके में अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. लेकिन सरकार-प्रशासन कोई सुध लेता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें:विधायक ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, विजय सम्राट के सामने ही मरीज ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
इलाज के नाम पर खानापूर्ति
प्रखण्ड में इलाज के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा हैं. बहादुरपुर प्रखण्ड में एक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा 19 स्वास्थ्य उप केंद्र और 3 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र हैं. लेकिन इस महामारी में इन स्वास्थ्य केंद्रो के उपयोग को लेकर सरकार-प्रशासन के पास कोई योजना नहीं है. भाकपा (माले) तत्काल मांग करता है कि इन स्वास्थ्य उप केंद्रों और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों और नर्सों का बहाल किया जाए.
जानिए किसके नेतृत्व में दिया गया धरना
बता दें कि देकुली स्वास्थ्य उप केंद्र पर भाकपा (माले) जिला कमेटी सदस्य उमेश प्रसाद साह, देवेंद्र कुमार, लोकल सचिव किशुन पासवान, अरूण कमती, चानमुनि देवी आदि के नेतृत्व में धरना दिया गया. वहीं गनौली अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर भाकपा (माले) जिला कमेटी सदस्य अमित पासवान, कोमलकांत यादव, कैलाश पासवान के नेतृत्व में धरना दिया गया.
तारालाही में मो. सफीकुल और जगत नारायण साह के नेतृत्व में धरना दिया गया. वहीं फेकला स्वास्थ्य उप-केंद्र पर दामोदर पासवान, विनोद पासवान के नेतृत्व में धरना दिया गया. भाकपा (माले) जिला कमेटी सदस्य हरि पासवान के नेतृत्व में बसतपुर में धरना दिया गया. वहीं इनौस जिला सचिव गजेंद्र नारायण शर्मा ने बहादुरपुर गांव में धरना दिया.