बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूखे गरीबों के साथ भाकपा माले, थाली पीटकर सरकार से करेगी गुहार

लॉक डाउन के कारण भुखमरी से परेशान लोगों के लिए आज भाकपा माले की ओर से थाली पीटने का कार्यक्रम रखा गया है. भाकपा माले के मुताबिक सरकार को उनकी भूख की आवाज सुनाई दे.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 12, 2020, 12:46 PM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन 18 दिन हो चुके हैं. ऐसे में दिहाड़ी और खेतिहर मजदूरों के अलावा रिक्शा-ठेला चला कर गुजारा करने वाले गरीब लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. सरकार की गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना अभी फाइलों में ही घूम रही है. इसी के खिलाफ भाकपा माले 12 अप्रैल को दिन के 2 बजे से 10 मिनट के लिए थाली पीटने का कार्यक्रम चलाएगा.

भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि लॉक डाउन के कारण गरीब मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही है. ऐसे में गरीब चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि वे गरीब खाना के लिए आंदोलन करेंगे. लोकतांत्रिक तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर से ही आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि पटना और दिल्ली की सरकार को कुछ सुनाई नहीं रहा है. उन तक आवाज पहुंचाने के लिए थाली पीटी जाएगी.

गरीब मजदूर

25 अप्रैल से लॉक डाउन जारी
बता दें कि 25 अप्रैल से जारी लॉक डाउन के बाद सरकार ने बेसहारा गरीबों के लिए कई राहत पैकेज की घोषणा की थी. लेकिन सरकार की अधिकतर घोषणाएं धीमी गति से धरातल पर पहुंच रही है. सबसे जरूरी चीज अनाज भी गरीबों तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है. इसकी वजह से उनमें असंतोष बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details