दरभंगा:भाकपा (माले) के हायाघाट प्रखंड प्रभारी सह खेग्रामस जिलाध्यक्ष जंगी यादव ने बैठक कर कहा कि पूरा हायाघाट बाढ़ की चपेट में है. लेकिन प्रखंड और जिला प्रशासन ने अभी तक जिले को पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित घोषित नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार कोरोना महामारी बढ़ रही है. लेकिन टेस्ट की सुविधा को अभी तक प्रखंड लेवल पर नहीं पहुंचाया गया है. जांच नहीं होने के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
दरभंगा: CPI माले ने बाढ़ पीड़ितों के लिए की मुआवजे की मांग, 31 अगस्त को उग्र प्रदर्शन की चेतावनी - हायाघाट प्रखंड
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हो रही हैं. वहीं, दरभंगा में भाकपा माले ने बाढ़ पीड़ितों के समर्थन में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
चुनाव कराने में व्यस्त है सरकार
वहीं, जंगी यादव ने कहा कि भाकपा (माले) के राष्ट्रीय अह्वाहन पर 31 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों पर सभी बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें बाढ़ पीड़ितों को 25000 रुपये की सहायता राशि और किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की गई है. इसके साथ ही हायाघाट प्रखंड को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, बिलासपुर को जलजमाव से मुक्त करने और कोरोना जांच की सुविधा पंचायत स्तर तक पहुचाने के लिए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा.
अभियान की शुरुआत
भाकपा (माले) नेता ने कहा कि 1 सितंबर से 7 सितंबर तक भाजपा-जेडीयू भगाओ-वैकल्पिक सरकार बनाओ अभियान की शुरुआत की जाएगी. जिसमें घर-घर चलो अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही बूथ स्तरीय वाट्सएप्प ग्रुप भी बनाया जाएगा. जिसमें अधिक से अधिक ग्रामीणों को जोड़कर उनसे सीध संपर्क किया जाएगा.