दरभंगा(केवटी):पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या मेंइजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, कोरोना के बीच बिहार में बाढ़ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए भाकपा माले ने सीएम नितीश कुमार का पुतला दहन किया. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
CPI माले ने बाढ़ पीड़ितों की मांग को लेकर CM नीतीश का फूंका पुतला, सरकार से मुआवजे की मांग - सीएम नितीश कुमार का पुतला दहन
दरभंगा के केवटी में भाकपा माले की ओर से बाढ़ पीड़ितों की मांगों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सीएम नीतीश का किया पुतला दहन
प्रदर्शन कर रहे भकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सरकार से बाढ़ पीड़ितों की विभिन्न मांगों को पूरा करने की अपील की. जिसमें बाढ़ पीड़ितों के खाते में 25 हजार रुपये देने और किसानों को उनकी फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रति एकड़ 20 हजार मुआवजा देने की मांग की. इसके साथ ही पशु चारा का वितरण करने और कोरोना जांच बड़े पैमाने पर कराने की भी मांग की गई. मांगों के समर्थन में कर्जापट्टी और धुरिया ढेरिचक चौक पर सूबे के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया. इस दौरान एनएच 527 बी पर थोड़ी देर के लिए जाम लग गया. सड़क के दोनों तरफ दर्जनों गाड़ियों की लाइन लग गई.
बाढ़ पीड़ितों के लिए की मुआवजे की मांग
भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य धर्मेश यादव ने सभी बाढ़ पीड़ित के खाते में 25 हजार रुपये देने और किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि किसानों के पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने की मांग को लेकर इससे पहले भी सरकार के साथ बैठक की गई थी. लेकिन मांग पूरा होते नहीं देख शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर पुतला दहन किया गया. कर्जापट्टी में लालबाबू साह शत्रुधन पासवान और ढ़ेरिचक में धर्मेश यादव ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया.